Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों (Gold Price) में आज तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड की कीमत 0.21 फीसदी यानी 102 रुपये की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 49,298 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. 


चांदी की कीमतों में तेजी
इसके अलावा चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर आज 0.06 फीसदी यानी 400 रुपये की तेजी के साथ 66,963 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,563 रुपये पर बंद हुआ था. 


IBJA के लेटेस्ट रेट्स
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट्स के मुताबिक, तो 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 49,351 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें ये सभी कीमतें बिना जीएसटी के हैं तो खरीदारी पर आपको इसमें जीएसटी जोड़ना पड़ेगा. 



  • गोल्ड 999 (प्योरिटी)- 49,351

  • गोल्ड 995- 49,153

  • गोल्ड 916- 45,206

  • गोल्ड 750- 37,013

  • गोल्ड 585- 28,870

  • सिल्वर 999- 66,967


6800 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना
अगस्त 2020 में सोने ने बाजार में 56200 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था तो अगर इस हिसाब से देखें तो गोल्ड की कीमतों अभी भी 6800 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. मार्केट में अभी भी सोना 6800 रुपये सस्ता मिल रहा है. 


घर बैठे चेक करें सोने का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


जल्द बढ़ सकते हैं सोने के रेट्स
मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही सोने की कीमतें 53000 रुपये के लेवल पर जा सकती हैं. तो ऐसे में अगर आप इस लेवल पर सोने खरीदते हैं तो आपको आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: 
केंद्र सरकार दिसंबर में देगी बंपर कमाई का मौका, इस दिन ओपन होगा Bharat Bond ETF, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स


PM Kisan: इन सभी किसानों को वापस करनी होगी 2000 रुपये किस्त, सरकार ने जारी किया ये आदेश, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम