Gold Buying By Central Banks: क्या आप जानते हैं कि सोने के दामों में तेजी के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कौन है? तो आपको बता दें कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी कर रहे हैं और नतीजा ये है कि सोने के मांग में तेजी के चलते दाम आसमान छू रहा है. वर्ल्जड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 1967 के बाद से सेंट्रेल बैंकों द्वारा सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी साल 2022 में की गई है. 


सेंट्रल बैंकों ने खरीदा रिकॉर्ड सोना 


2022 में दुनिया ने आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर वैश्विक स्तर पर बहुत कुछ देखा है. रूस के यूक्रेन पर हमले से लेकर अमेरिका और यूरोप में महंगाई 40 फीसदी में सबसे उच्चतम लेवल पर जा पहुंची है. जिसके बाद इन देशों के सेंट्रल बैंकों को कर्ज महंगा करना पड़ा. तो रूस के यूक्रेन पर हमले के पूरे विश्व में तनाव बढ़ गया. युद्ध के चलते कमोडिटी के दाम बढ़ने के चलते महंगाई बढ़ी , डॉलर के मुकाबले दुनिया के सभी देशों की करेंसी धराशायी हो गई. लेकिन इस वर्ष में सेंट्रल बैंकों ने 1136 टन सोना खरीदा है जिसका वैल्यू 70 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. 1967 के बाद 2022 में सेंट्रल बैंकों ने सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी की है. 


संकट के दौर का सहारा है सोना 


2008 में आए ग्लोबल फाइनैंशियल क्राइसिस से पहले 90 के दशक के दौरान दुनियाभर के सेंट्रल बैंक सोना बेचने में लगे थे. लेकिन इस क्राइसिस के बाद से उन्होंने सोना खरीदना फिर से शुरू कर दिया. 2008-09 के बाद से यूरोपीयन बैंकों ने सोना बेचना बंद कर दिया था. लेकिन उसके बाद से भारत, रूस ने जमकर सोना खरीदा है. सेंट्रल बैंकों का मानना है कि संकट के दौर में भी सोना कै वैल्यू बना रहता है इसलिए वे सोना खरीदने पर जोर दे रहे हैं. जबकि करेंसी और बॉन्ड में अस्थिरता ज्यादा रहती है. वहीं सोना सेंट्रल बैंकों को डॉलर के अलावा दूसरा एसेट खरीदने का बड़ा अवसर देता है.  


आरबीआई ने खरीदा सबसे ज्यादा सोना!


अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2022 के दौरान आरबीआई सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाला सेंट्रल बैंक रहा है. 2020 में आरबीआई दुनिया में पहले स्थान पर, 2021 में तीसरे स्थान पर रहा था. 2020 में आरबीआई ने 41.68 टन, 2021 में 77.5 टन और सितंबर 2022 तक आरबीआई ने 31.25 टन सोना खरीदा है. यानि इस अवधि में आरबीआई ने 132.34 टन सोने की खरीदारी की है. मार्च 2022 तक आरबीआई के पास 760 टन सोने का रिजर्व था जो सितंबर 2022 तक बढ़कर 785.35 टन पर जा पहुंचा है. 


सेंट्रल बैंकों की खरीदारी रहेगी जारी 


जानकारों का मानना है कि सेंट्रल बैंकों की तरफ से सोने की खरीदारी जारी रहने वाली है. जिससे सोने की चमक बरकरार रहेगी. सोना फिलहाल 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है.  लेकिन 58,800 रुपये के कीमतों को भी सोना छू चुका है. कई जानकार तो इस वर्ष सोने का भाव 62,000 रुपये तक जाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Budget 2023: एमएसएमई को राहत, कोरोना के दौरान सरकारी कॉंट्रैक्ट पूरा नहीं करने के चलते जब्त किए रकम को वापस करने के आदेश