Gold price on 5 October 2021: सोना-चांदी (Gold-silver) खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन मार्केट में सोना-चांदी (Gold price today) आज सस्ता हो गया है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 46.779 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा सिल्वर फ्यूचर (Silver price today) 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 60,651 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.8 फीसदी बढ़े थे और चांदी में 0.65 फीसदी का उछाल देखा गया था. 

ग्लोबल मार्केट में चेक करें रेट्सइसके अलावा ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां स्पॉट गोल्ड का भाव 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,761.69 डॉलर प्रति औंस था वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यहां गोल्ड का भाव 1,770.41 डॉलर प्रति औंस था. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 93.990 पर था. 

रिकॉर्ड हाई से 9490 रुपये मिल रहा सस्तासाल 2020 अगस्त में MCX गोल्ड का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से आज भी गोल्ड की कीमतों में 9490 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप आज के भाव पर बाजार से सोना खरीदते हैं तो आपको रिकॉर्ड लेवल से पूरा 9490 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

घर बैठे इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्सआप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

जानें क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय?मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमतों में 4 से 5 हजार रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशल मार्केट में सोने की कीमत पर फिलहाल दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाले समय में तेजी आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

बग की वजह से यूजर्स के पास गई 9 करोड़ डॉलर की क्रिप्‍टोकरेंसी, CEO ने की वापस करने की अपील

Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65 अंक गिरकर खुला, 17,679 पर निफ्टी