नई दिल्ली: सोने की कीमतों में एक बार फिर से आज गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में 0.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही सोना 45300 रुपये से भी नीचे आ चुका है. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की. जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,284 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है. वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 235 रुपये की गिरावट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलो रह गई.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 208 रुपये की गिरावट के साथ 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 602 रुपये की तेजी के साथ 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले दिन इसका भाव 67,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में नरमी और रुपये की विनिमय दर में तेज सुधार के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 208 रुपये की गिरावट आई.


वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 264 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,284 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,225 लॉट के लिए कारोबार किया गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 235 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 12,532 लॉट के लिये कारोबार हुआ.


इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,731 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.82 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.


यह भी पढ़ें:
Sovereign Gold Bond या Digital Gold! कहां मिलेगा निवेशकों को बंपर मुनाफा?