Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस हफ्ते सोना करीब 1,159 रुपये महंगा होकर 48,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में चांदी 1,915 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इस बढ़त के बाद चांदी की कीमत 63,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. 


1 अक्टूबर को क्या था सोने-चांदी का भाव
आपको बता दें दिल्ली सर्राफा बाजार में इस महीने अब तक सोना 1,658 रुपये तक बढ़ चुका है. बता दें 1 अक्टूबर को सोने की कीमत 46,467 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर थी जोकि अब बढ़कर 48,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा 1 अक्टूबर को चांदी का भाव 59,408 रुपये प्रतिकिलोग्राम था और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी का भाव 63,290 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 3,882 रुपये का इजाफा हुआ है.


24 अरब डॉलर पहुंचा सोने का आयात
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान कई गुना बढ़कर 24 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. देश में सोने की मांग बढ़ने से आयात बढ़ा है. सोने के आयात से चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ता है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 6.8 अरब डॉलर रहा था.


कई गुना बढ़ा आयात
इस साल सितंबर में सोने का आयात भी कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था. वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-सितंबर में चांदी का आयात 15.5 फीसदी घटकर 61.93 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, सितंबर में चांदी का आयात बढ़कर 55.23 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2020 में 92.3 लाख डॉलर रहा था.


व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर
सोने के आयात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से सितंबर में देश का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर बढ़कर 22.6 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले समान महीने में यह 2.96 अरब डॉलर रहा था. आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा होता है. 


भारत है सोने का सबसे बड़ा आयातक
आपको बता दें भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है. सालाना आधार पर भारत 800 से 900 टन सोने का आयात करता है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात बढ़कर 19.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.7 अरब डॉलर रहा था. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि त्योहारी सीजन तथा भारी मांग की वजह से सोने का आयात बढ़ा है. निर्यातकों के संगठन फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने भी इसी तरह की राय जताते हुए कहा कि मुख्य रूप से मांग बढ़ने की वजह से सोने के आयात में वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें:


त्योहारी सीजन में Bank of India ने सस्ता कर दिया होम-ऑटो लोन, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI


Bank Holidays List: अगले हफ्ते 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर निकलने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट