Gold Price Today: पश्चिम एशिया में भारी तनाव के बीच ईरान-इजरायल में सीजफायर की खबर से मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आयी है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,550 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,870 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह से चांदी का भाव भी कारोबार के दौरान सोमवार की तुलना में गिरकर 1,00,900 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.

Continues below advertisement

एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स इस महीने की शुरुआत में 1,00,000 रुपये पर आने के बाद 1.23 प्रतिशत लुढ़ककर 98,168 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि, एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 0.75 प्रतिशत गिरकर 1,05,962 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

आपके शहर का सोने-चांदी का ताजा भाव-

Continues below advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 92,440 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोना 1,00,830 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 91,600 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,920 रुपये पर बिक रहा है. पटना में भी अहमदाबाद के रेट पर ही 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना बिक रहा है. जबकि, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 91,550 रुपये है. तो वहीं इन शहरों में 24 कैरेट सोना 99,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि ईरान-इजरायल में सीजफायर के बाद पहले ही दिन ये गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले महीने इसमें कुछ और तेजी देखी जा सकती है.

कौन से फैक्टर से तय होते हैं दाम?

दरअसल, सोने और चांदी के दाम कई फैक्टर से तय किए जाते हैं, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक बाजार में उथल-पुथल शामिल है. इसके अलावा, सीमा शुल्क का भी इस पर असर पड़ता है और रोजाना के आधार पर इसके भाव तय किए जाते हैं.

भारतीय समाज में सोने का आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों लिहाज से काफी मायने है. किसी भी शादी या फिर पर्व-त्योहार में सोने का होना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा, निवेश के लिए भी ये सबसे माकूल है. चाहे कितनी भी महंगाई हो, सोना ने सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है.

ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल सीजफायर से गुलजार शेयर बाजार, 800 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25200 के पार