Gold ETF: गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में सितंबर महीने में 446 करोड़ रुपये का निवेश आया है. देश में त्योहारी सीजन के मद्देनजर मजबूत मांग के चलते निवेश का यह प्रवाह अभी जारी रहने की उम्मीद है. इससे पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों ने शुद्ध रूप से 61.5 करोड़ रुपये की निकासी की थी.
3,515 करोड़ का हुआ कुल निवेशगोल्ड ईटीएफ श्रेणी में अबतक शुद्ध रूप से 3,515 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. इसके अलावा सिर्फ जुलाई ऐसा महीना रहा जबकि इससे निकासी हुई है. ताजा प्रवाह से इस श्रेणी में फोलियो की संख्या सितंबर में 14 फीसदी बढ़कर 24.6 लाख पर पहुंच गई, जो अगस्त में 21.46 लाख थी. इस साल अभी तक फोलियो की संख्या में 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की रायमार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि त्योहारी सीजन से पहले पीली धातु की कीमतों में ‘करेक्शन’ से गोल्ड ईटीएफ में निवेश का प्रवाह बढ़ा है. LXME की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा, ‘‘पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में काफी अच्छा प्रवाह रहा है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना सुरक्षित विकल्प है, जिसकी वजह से इसमें निवेश बढ़ा है. इसके अलावा सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से भी निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.’’
क्या होता है गोल्ड ईटीएफआपको बता दें गोल्ड ईटीएफ भी इक्विटी शेयर्स की तरह स्टॉक मार्केट में ट्रेड करता है. कोई भी निवेशक इसे डीमैट अकाउंट के जरिए खरीद या फिर बेच सकता है. इसके अलावा आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप इसे खरीद या बेच सकते हैं.
कई गोल्ड ईटीएफ बाजार में हैं मौजूदइस समय बाजार में निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड, एसबीआई-ईटीएफ गोल्ड, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ, कोटक गोल्ड ईटीएफ, आईसीआईसीआई प्रु गोल्ड ईटीएफ, एक्सिस गोल्ड ईटीएफ, यूटीआई गोल्ड ईटीएफ, क्वांटम गोल्ड फंड ईटीएफ जैसे कई तरह के गोल्ड ईटीएफ मार्केट में मौजूद में आप रिटर्न और अपनी निवेश अवधि के हिसाब से इसमें पैसा लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: