नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में सोने की मांग में 37 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 167.4 टन पर जा पहुंची. जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 122.1 टन रही थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने आज यह जानकारी दी है.


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत) सोमासुंदरम पीआर ने कहा, "2017 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 167.4 टन रही है. यह साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी की तेजी का आंकड़ा है. सोने के गहनों और इंवेस्टमेंट दोनों ही सेगमेंट में क्रमश: 41 फीसदी और 26 फीसदी की बढ़त इस दौरान दर्ज की गई है.


2017 की दूसरी तिमाही के दौरान सोने की जितनी खरीदारी की गई है वो साल 2016 की दूसरी तिमाही की तुलना में 32 फीसदी अधिक है. अप्रैल-जून 2017 में कुल 43,600 करोड़ रुपये की सोने की खरीदारी की गई जो 2016 की अप्रैल-जून में 33,090 करोड़ रुपये रही थी.


2017 की दूसरी तिमाही में देश में गहनों की कुल मांग 41 फीसदी बढ़ी और यह 126.7 टन रही, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 89.8 टन थी. गहनों की मांग की कुल कीमत 33,000 करोड़ रुपये रही, जोकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के 24,350 करोड़ रुपये से 36 फीसदी ज्यादा है.