पूरे दुनिया में सबसे कीमती धातुओं मे से एक पीली धातु सोने की दाम भारतीय बाजार में गिरे हैं. पिछले सप्ताह तेज गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने के दाम में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 46,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी के दाम में थोड़ी तेजी देखी गई और दसंबर वायदा चांदी के भाव 0.37 फीसदी बढ़कर 61,306 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.


सोने के दाम में लगातार आ रही है गिरावट


पिछले सत्र में सोना 1.7 फीसदी 807 रुपये लुढ़का था. पिछले तीन दिनों में इसके दाम में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे गिरा है. वहीं पिछले सत्र में चांदी 3.5 फीसदी कमी के साथ 2,150 रुपये लुढ़क गई है. वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में कमी आने के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस थी.


आज क्या है सोने और चांदी के भाव


आज शुरूआती गिरावट के बाद सोने के दाम में थोड़ी तेजी आई है, और यह सुबह तकरीबन 11.16 बजे एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने के भाव 0.03 फीसदी यानी 12 रुपये के बढ़त के साथ 46,088 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.


 वहीं चांदी ने अपनी बढ़त गंवा दी और वायदा चांदी की कीमत 0.19 फीसदी या 115 रुपये की बढ़त के साथ 61,192 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.


वहीं अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने और चांदी की कीमत में एक दिन पहले बड़ी गिरावट आई थी. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 491 रुपये सस्ता हो गया, वहीं चांदी के भाव भी 724 रुपये कम हो गए.


यह भी पढ़ें:


पीएम मोदी के बर्थडे पर शिवसेना का तंज, पूछा- महंगाई कम करने वाला केक कब काटेंगे?


पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नोएडा DM के रैकेट की बोली 10 करोड़ तक पहुंची