Gold Price Today Delhi: आज सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों (sone ka bhav aaj ka) में 140 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी भी करीब 290 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई.
गोल्ड लेटेस्ट प्राइस (Gold Latest Price)दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में गोल्ड 47,128 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी का लेटेस्ट रेट्स (Silver Latest Rates)चांदी की कीमतों की बात करें तो आज के कारोबार के बाद चांदी इस समय 61,000 रुपये के पार निकल गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 290 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, पिछले कारोबी सत्र में चांदी 60,809 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुई थी.
जानिए एक्सपर्ट की राय?एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, "कोमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों में तेजी आई और क्रिसमस की छुट्टी से पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई."
इंटरनेशनल मार्केट का भावइसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है. आज की तेजी के दौरान गोल्ड 1,807 रुपये प्रति औंस पर था. वहीं, चांदी सपाट होकर 22.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
इस नंबर पर चेक करें लेटेस्ट रेट्सआपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
<iframe class="abpembed" width="100%" height="721px" src="https://www.abplive.com/sharewidget/business.html" scrolling="no" frameBorder="0" loading="lazy"></iframe>
<iframe class="abpembed" width="100%" height="721px" src="https://www.abplive.com/sharewidget/kaam-ki-baat.html" scrolling="no" frameBorder="0" loading="lazy"></iframe>