Global Top-100 Luxury Goods Makers: मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन के साथ ही चार अन्य इंडियन ज्वैलरी कंपनियां दुनिया की टॉप 100 लक्जरी गुड्स मैन्यूफैक्चरिंग की ग्लोबल लिस्ट में शामिल हैं. इस लिस्ट में 19वें स्थान के साथ मालाबार गोल्ड सबसे आगे रहने वाली घरेलू कंपनी है. इसके बाद टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी को 24वां नंबर मिला है.


कल्याण ज्वेलर्स और जॉय अलुक्कास भी ग्लोबल लग्जरी ब्रांड लिस्ट में शामिल


कल्याण ज्वेलर्स और जॉय अलुक्कास को डेलॉयट ग्लोबल लक्जरी सामान लिस्ट 2023 में क्रमशः 46वां और 47वां स्थान मिला. इस लिस्ट में शामिल अन्य दो भारतीय ज्वैलरी मेकर्स सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स और थंगामायिल ज्वेलरी हैं, जिन्हें क्रमशः 78वां और 98वां स्थान मिला है.


कौन सी कंपनी है नंबर वन पर?


अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली फ्रांस की लक्जरी कंपनी एलवीएमएच इस लिस्ट में टॉप पर है. दुनिया के टॉप के 100 लक्जरी गुड्स मैन्यूफैक्चर्रर्स ने 2023 में 347 अरब डॉलर का कारोबार किया, जो सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. इसमें इकलौता एलवीएमएच का ही 31 फीसदी हिस्सा है जो ये दिखाता है कि कुल लग्जरी ब्रांड्स में इसका रुतबा बरकरार है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लक्जरी सामान की मांग और बढ़ने की उम्मीद है, जिससे घरेलू ब्रांड्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरने के काफी अवसर मिलेंगे. डेलॉयट ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि जैसे-जैसे घरेलू अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और उपभोक्ता प्राथमिकताएं डेवलप हो रही हैं, देश के लक्जरी बाजार में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो इन ब्रांडों की वैश्विक मान्यता में योगदान दे रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लग्जरी के सामानों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


PM मोदी जम्मू को देंगे 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात; IIT, एम्स और नई सड़कों-नई ट्रेनों का मिलेगा गिफ्ट