PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी यानी मंगवलार को जम्मू का दौरा करेंगे और यहां 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहां जिन प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने के साथ देश को समर्पित करेंगे उनमें सड़क, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजूकेशन, रेल, एविएशन, पेट्रोलियम सहित नागरिक बुनियादी ढांचे जैसे कई सेक्टर शामिल हैं. 


क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम


20 फरवरी यानी कल मंगलवार को सुबह लगभग 11:30 बजे, जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही कई और परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. पीएम मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत कई सरकारी स्कीमों के बेनेफिशयरीज के साथ भी बातचीत करेंगे.


एजूकेशन सेक्टर के लिए 13,375 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स


देश भर में एजूकेशन को बढ़ावा देने के लिए IIT जम्मू, IIM जम्मू का उद्धघाटन किया जाएगा और इसे राज्य के लोगों के साथ राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इसके अलावा आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएम बोधगया, आईआईएम विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर जैसे कई बड़े शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन और समर्पण यहीं से किया जाएगा. 


AIIMS जम्मू का होगा उद्घाटन


प्रधानमंत्री मोदी एम्स जम्मू का उद्घाटन करेंगे जिसका फरवरी 2019 में पीएम ने शिलान्यास भी किया था. पीएम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे. सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इन एम्स की स्थापना की गई है. 






सैकड़ों नए सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ज्वॉइनिंग ऑर्डर


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को ज्वॉइनिंग ऑर्डर बांटेंगे.


जम्मू-कश्मीर को नई ट्रेनों की सौगात


प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके तहत वो जम्मू-कश्मीर में निहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नई इलेक्ट्रिफाइड बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान सेक्शन (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.


सड़क के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स का मिलेगा गिफ्ट


कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित अहम रोड प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज के जरिए काम पूरा हो जाने पर तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के सफर को करना बेहद आसान होगा.


1. श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए दो फेज


श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन करने के फेज 2 में मौजूदा सुंबल-वायुल एनएच-1 को अपग्रेड करना शामिल है. 24.7 किलोमीटर लंबा यह ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट, श्रीनगर शहर और उसके आसपास की भीड़ को कम करेगी.  इससे मानसबल झील और खीर भवानी मंदिर जैसे पॉपुलर पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा. लेह, लद्दाख की यात्रा का समय भी घट जाएगा.


2. NH-01 के श्रीनगर-बारामूला-उरी 161 किमी लंबे स्ट्रेच के अपग्रेडेशन के लिए पांच पैकेज


NH-01 के श्रीनगर-बारामूला-उरी 161 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच के अपग्रेडेशन से स्ट्रेटेजिक मजबूती मिलेगी जिससे बारामूला और उरी के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.


3. NH-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का कंस्ट्रक्शन


काजीगुंड - कुलगाम - शोपियां - पुलवामा - बडगाम - श्रीनगर को जोड़ने वाले NH-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास भी जम्मू-कश्मीर रीजन में सड़क और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा.


जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का होगा उद्घाटन


प्रधानमंत्री जम्मू एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे जो 40,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा. नई टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सर्विस दे पाएगी.


पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखेंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री मोदी जम्मू में पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. लगभग 677 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये अल्ट्रामॉर्डन फुली ऑटोमैटिक डिपो होगा जिसमें मोटर स्पिरिट (एमएस), हाई स्पीड डीजल (एचएसडी), सुपीरियर केरोसिन ऑयल (एसकेओ) के स्टोरेज के लिए लगभग 100000 केएल की स्टोरेज कैपिसिटी होगी. इसी डिपो में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ), इथेनॉल, बायो डीजल और विंटर ग्रेड एचएसडी भी मिला करेगा.


ये भी पढ़ें


Nifty Record High: निफ्टी ने बनाया नया शिखर, पहली बार पार किया 22,150 का स्तर