Global Investors Summit 2025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ से अधिक के नए बहु-क्षेत्रीय (multi-sectoral) निवेश की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह निवेश 2030 तक राज्य में 1.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा.
गौतम अडानी ने यह घोषणा मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में की. उन्होंने कहा कि ग्रुप राज्य सरकार के साथ एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोयला-गैसीकरण प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त 1,00,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
गौतम अडानी ने क्या कहा
अडानी ने कहा, "आज, मुझे गर्व हो रहा है कि मैं पंप्ड स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ से अधिक के नए निवेश की घोषणा कर रहा हूं. यह मल्टी-सेक्टोरल निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेगा."
उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ निवेश के बारे में नहीं है, बल्कि यह एक साझा यात्रा के मील के पत्थर हैं, जो राज्य को औद्योगिक और आर्थिक विकास में एक नेशनल लीडर बनाएगी.
अडानी ने कहा, "अब, जब मध्य प्रदेश यह छलांग लगा रहा है, तो अडानी ग्रुप को आपके साथ खड़े होने पर गर्व है. हमने पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. लेकिन हमारी यात्रा यहां खत्म नहीं हुई है."
PM मोदी के नेतृत्व की सराहना
अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का आत्मविश्वास पहले कभी इतना ऊंचा नहीं रहा, और न ही हमारे राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इतना सम्मान कमाया है. अडानी ने कहा, "जब एक देश खुद पर विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है. यह विश्वास प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से आया है."