Diwali Festival Season : देशभर में दिवाली का महापर्व शुरू होने वाला है, इस मोके पर लोग अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को गिफ्ट के रूप में मिठाइयां देते हैं. लेकिन अब यह ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. अब लोग गिफ्ट में ऐसे प्रोडक्‍ट दे रहे हैं, जो दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के काम आए. आज हम आपको कुछ ऐसे विकल्‍प के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो सिर्फ आपके बजट में है. बल्कि आपके स्टेट्स को भी बढ़ा सकते हैं. बस आपको ये ध्यान रखना है कि आप जिन्हें गिफ्ट दे रहे हैं, वह उसकी पर्सनैलिटी को सूट करे और यादगार भी हो. 


ज्यादा ट्रेंड में ये मूर्ति 
आपको बता दें कि दीपावली के दिन भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा होती है. अगर आप जिसे गिफ्ट दे रहे हैं, वो व्यक्ति धार्मिक मान्यताओं को मानता है, तो आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर भगवान की मूर्ति दे सकते हैं. मार्केट में आपको कई तरह की मूर्तियां मिलेगी. Amazon पर INTERNATIONAL GIFT सिल्वर प्लेटेड लक्ष्मी गणेश ट्री गॉड मूर्ति शोपीस आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत 1800 रुपये है, लेकिन फेस्टिव ऑफर में 45 फीसदी डिस्काउंट के बाद आपको सिर्फ 989 रुपये में मिल सकती है. साथ ही आप Lavanaya Silver के सिल्वर प्लेटेड लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को भी गिफ्ट में दें सकते हैं. इस शोपीस की कीमत 1499 रूपए है, जो फेस्टिव सीजन ऑफर्स के कारण 47 फीसदी के डिस्काउंट के साथ आपको 799 रुपये में मिल रही है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है, जो फेस्टिव सीजन ऑफर्स की वजह से 47 फीसदी के डिस्काउंट के साथ आपको 799 रुपये में मिलेगी.


चॉकलेट बॉक्स
मार्केट में आपने अलग-अलग ब्रांड्स के चॉकलेट्स के सेलिब्रेशन गिफ्ट पैक जरूर देखे होंगे. अगर आप किसी लड़की या बच्चे को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो चॉकलेट बॉक्स एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि मार्केट में 500 से लेकर 1500 रुपये के बजट में आपको अच्छे ब्रांड्स के चॉकलेट्स गिफ्ट बॉक्स मिल जाएंगे. 


पर्सनल गिफ्ट 
आपका दोस्त टेक्नो सेवी है, तो आपको उसे पर्सनलाइज्ड आइटम के तौर पर पेनड्राइव या पावर बैंक गिफ्ट में दे सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बाद आपको 500 से 1500 तक की प्राइस रेंज में कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे. साथ ही आप अपने दोस्त को कॉफी मग्स, ब्रांडेड पेन भी दे सकते हैं


पर्सनल केयर प्रोडक्ट
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को गिफ्ट के तौर पर आपने विकल्पों में शामिल कर सकते हैं. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है. ऐसे में आप भी इसे अपने गिफ्ट विकल्पों में शामिल कर सकते हैं. M1 की D20 स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. Android Bluetooth सिस्टम वाली स्मार्ट वॉच हार्ट बीट्स, कैलोरी काउंटर, ब्लड प्रेशर जैसी हेल्थ स्थिति के बारे में जानकारी देती हैं. इस स्मार्ट वॉच की कीमत 1699 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह आपको 71 फीसदी छूट के साथ सिर्फ 499 रूपये में मिल रही है. 


होम डेकॉर प्रोडक्ट
आपको बता दें कि गिफ्ट के तौर पर डेकोरेशन प्रोडक्ट्स भी दें सकते है. कैंडल होल्डर, वॉल क्लॉक, एंटिक आर्टपीस जैसे कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं, जो आपके बजट के साथ ही आपकी पर्सनलिटी को सूट करेगा. Crarts Decor होम डेकॉर के लिए 5 सेल्फ एडहेसिव फ़्रेम फ्लोरल आर्ट फ्लावर वॉल पेंटिंग सीनरी का सेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है. इसका साइज़ 75 x 43 cm है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है, जो आपको 76 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 599 में मिल रहा है. लकड़ी का ग्रामोफोन एक शानदार एंटीक पीस है, जो देखने में बहुत ही शानदार और क्लासी दिखाई देता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है, जबकि यह आपको फेस्टिन सीजन में 10% के डिस्काउंट के बाद आपको 1,078 का मिल रहा है.


 


ये भी पढ़ें-


Pulses Dal Price: सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, अब दाल पर 8 रुपये प्रति किलो घटाए दाम