RBI Repo Rate Hike 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से एक बार फिर दिसंबर माह 2022 में रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. RBI दिसंबर में होने वाली अपनी अगली मौद्रिक नीति बैठक में 0.35 प्रतिशत रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है. यह दावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में किया है. हाल में RBI ने 0.50 बीपीएस अंक बढ़ाकर रेपो रेट 5.90 प्रतिशत कर दिया था. 


5 महीनों में चौथी बार इजाफा


गौरतलब है कि RBI ने 5 महीने में चौथी बार रेपो रेट में इजाफा किया है. इसने जनता को ज्यादा ईएमआई देनी पड़ रही हैं. होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या फिर अन्य किसी प्रकार के लोन पर ईएमआई (EMI) बढ़ गई है. आरबीआई के एलान के बाद कई प्राइवेट बैंक और एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों ने अपने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.


क्या है वजह 


पिछले 5 महीनों में 4 बार महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 1.90 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इसके कारण रेपो रेट 3 साल के उच्चतम स्तर 5.90 प्रतिशत पर पहुंच गया है. आरबीआई ने पहली बार मई में 0.40 प्रतिशत, जून, अगस्त और सितंबर माह में हर बार 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया था.


35 बीपीएस की होगी वृद्धि 


SBI शोध रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2022 में 35 बीपीएस अंक की वृद्धि हो सकती है. इसके अतिरिक्त, नई परियोजनाओं की घोषणा Q1 FY23 में घटकर 4.35 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4 में 5.75 लाख करोड़ रुपये थी. 


7 प्रतिशत पर पहुंची महंगाई 


देश में महंगाई अब भी उच्चतम स्तर पर है. RBI की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद भी महंगाई केंद्रीय बैंक के ओर से तय किए महंगाई बैंड 2-6 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से 1 प्रतिशत अधिक है. मालूम हो कि अगस्त माह में खुदरा महंगाई दर 7 प्रतिशत थी. वहीं अगर आने वाले महीनों में महंगाई काबू में नहीं आती है, तो फिर RBI  दिसंबर में होने वाली अगली मौद्रिक नीति बैठक में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें-


ONDC Platform: बेंगलुरु में आम लोगों के लिए खुला ONDC, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को मिलेगी टक्कर


Nitin Gadkari: मर्सिडीज की नई EV की लॉन्चिंग पर मंत्री गडकरी ने कहा- मैं मिडिल क्लास से हूं, नहीं खरीद सकता आपकी कार