ONDC Platform India : केंद्र सरकार ने एक नई तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (Open Network for Digital Commerce-ONDC) की शुरुआत बेंगलुरु में की गई है. ओएनडीसी अब बेंगलुरु में आम लोगों के लिए खुल गया है. यह केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड-डीपीआईआईटी (DPIIT) की एक नई पहल है.


पायलट प्रोजेक्ट 
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2022 में ओएनडीसी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था. बेंगलुरु के 16 पिन कोड क्षेत्रों के लिए ओएनडीसी खोल दिया गया है. इस नेटवर्क से पहले चरण के ट्रायल में 200 से अधिक ग्रोसरी स्टोर्स और रेस्टोरेंट्स को जोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु में यूजर्स को इस बीटा टेस्टिंग में नेटवर्क से एक साथ नहीं जोड़ा जाएगा, बल्कि इस काम को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. अगले एक हफ्ते में इस नेटवर्क पर यूजर्स के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के भी लाइव हो जाने की उम्मीद है.


सीमित यूजर्स का था नेटवर्क
ओएनडीसी के सीईओ और एमडी T Koshy का कहना हैं कि अब तक पायलट प्रोग्राम के तहत यह नेटवर्क कुछ चुने हुए यूजर्स तक सीमित था. बेंगलुरु में इसकी बीटा टेस्टिंग का लॉन्च इसे पूरी तरह से लागू करने की दिशा में बड़ा कदम है. हम यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर इस नेटवर्क को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.


ऐसे करें इसका उपयोग 
उन्होंने कहा कि नेटवर्क के लिए पूरी तरह से काम करने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन, Star Trek के लोकप्रिय डायलॉग की तरह हम ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां पहले कोई नहीं गया है. बेंगलुरू के इस ट्रायल में Paytm, MyStore और Spice Money को बायर साइड ऐप के तौर पर जोड़ा जाएगा. इससे इन ऐप पर साइन-अप करके यूजर्स इस नेटवर्क का उपयोग ऑर्डर प्लेस करने के लिए कर सकते हैं.


चीजों को आसान बनाने पर फोकस 
सेलर ऑनबोर्डिंग प्लेटफॉर्म सेलर ऐप के को-फाउंडर दिलीप वामनन (Co-founder of Seller Onboarding Platform SellerApp, Dilip Vamanan) का कहना हैं कि हमने बैक-एंड में चीजों को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. पिछली रात हमने पाया कि हमारा सर्वर अमेरिका में है, जिसकी वजह से लेटेंसी बढ़ी है. इसलिए हमें सर्वर को इंडिया शिफ्ट करना होगा. इससे हमें लेटेंसी को 300 मिली सेकेंड्स से घटाकर 50 मिली सेकेंड्स तक लाने में मदद मिलेगी.


ये मर्चेंट्स जुड़े 
आपको बता दे कि यह नेटवर्क 11 सेलर-साइड-ऐप्स का रोस्टर ग्रोसरी मर्चेंट्स, फूड एवं बेवरेज आउटलेट्स और कंज्यूमर पैकेंजिंग गुड्स (CPG) ब्रांड्स को होस्ट करेगा. इनमें यूनिलीवर्स यूशॉप, गोगल, सेलरऐप, ग्रोथफॉल्कंस, एनस्टोर और इनोबिट्स कई ब्रांड्स शामिल होंगे.


क्या है ONDC 
आपको बता दे कि ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है. इसका मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगाना है. इन दोनों का देश के ऑनलाइन खुदरा बाजार के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा है.



ये भी पढ़ें-


Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! 78 दिनों की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस


CRED ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा! 'Scan & Pay' के जरिए आप कर पाएंगे UPI पेमेंट