SBI Report on GDP: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शोध रिपोर्ट ईकोरैप के अनुसार देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 5.8 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. देश की अर्थव्यवस्था 2021-22 की दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी थी. हालांकि, जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर में इससे पिछली तिमाही के 20.1 फीसदी वृद्धि के मुकाबले कम थी.

Continues below advertisement

कब आएंगे तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ेराष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान घोषित करेगा. एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में आज कहा गया, "एसबीआई नाउकास्टिंग मॉडल के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहेगी. पूरे वर्ष (वित्त वर्ष 2021-22) की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 9.3 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया गया है."

ग्रामीण गरीबों के लिए 50,000 रुपये तक के लोन का सुझावनाउकास्टिंग मॉडल औद्योगिक गतिविधियों, सेवा गतिविधियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े 41 उच्च आवृत्ति संकेतकों पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया कि घरेलू आर्थिक गतिविधियों में सुधार का आधार अभी व्यापक होना बाकी है, क्योंकि निजी खपत महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले कम है. रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि सरकार ग्रामीण गरीबों को 50,000 रुपये तक आजीविका ऋण की पेशकश कर सकती है.

Continues below advertisement

देश में कोरोना महामारी से उबरने का क्रम शुरू हुआरिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि देश में अब अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर संस्थान और दफ्तर खुलने से कार्यबल में तेजी आने की उम्मीद है. आर्थिक तरक्की की रफ्तार को कम करने वाली महामारी के असर के कम होने की बात भी इस रिपोर्ट में कही गई है. देश के सामने फिलहाल कई चुनौतियां हैं जिनका सामना बदले हुए हालातों में करना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें

कैंटीन स्टोर में भी मिलेगी होंडा मोटरसाइकिल की सीबी350, CB 350 RS बाइक, यहां इतने कम होंगे दाम

Loan from Google Pay: गूगल पे पर अब ले सकते हैं 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन, जानें नई सर्विस के बारे में सबकुछ