Adani-Ambani Net Worth: अडानी समूह के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और इसका असर गौतम अडानी की नेट वर्थ पर दिख रहा है. सोमवार को गौतम अडानी के साथ ही भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार विश्व के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी टॉप वेल्थ लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे और उनकी संपत्ति सोमवार को केवल एक दिन में ही 1.26 अरब डॉलर तक घटकर 109 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. 


गौतम अडानी की नेट वर्थ में आई बड़ी गिरावट


सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त बिकवाली दिखी जिसके कारण समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर BSE पर 3.95 फीसदी यानी 118.15 रुपये की गिरावट के साथ 2875.15 रुपये पर बंद हुए. वहीं अडानी पावर के शेयरों में भी सोमवार को 2.57 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 588.85 रुपये पर बंद हुए हैं. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स के शेयर 2.33 फीसदी, अडानी एनर्जी के शेयर 0.24 फीसदी, अडानी टोटल के शेयर 1.48 फीसदी, अडानी विल्मर के शेयर 1.86 फीसदी और अडानी ग्रीन के शेयर सोमवार को 1.82 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं.


शेयरों में आई बड़ी गिरावट के कारण अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी कमी देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को गौतम अडानी टॉप वेल्थ लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे और उनकी नेट वर्थ 2.64 अरब डॉलर घटकर 95.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. वह फिलहाल विश्व के 15वें सबसे अमीर शख्स हैं.


बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में भी आई बड़ी गिरावट


एलन को मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी का ताज हासिल करने वाले बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) की नेट वर्थ में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फ्रांस के लग्जरी ब्रांड एलवीएमएच (LVMH) के फाउंडर और सीईओ की संपत्ति 7.76 करोड़ डॉलर घटकर 218 अरब डॉलर तक पहुंच गई. 


वहीं फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में सोमवार को बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को उनकी नेट वर्थ 4.76 अरब डॉलर बढ़कर 166 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-


इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष से एक और मोर्चे पर मुश्किल, चांदी की कीमतें बढ़ने का डर क्यों- जानें