Gautam Adani become Richest Indian: अडानी ग्रुप (Adani Group) के गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत में अमीरों (Richest Indian) के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने एक बार फिर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स (Forbes) के रियल टाइम डेटा नेटवर्थ (Realtime Data Networth) लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की वेल्थ मुकेश अंबानी से ज्यादा हो गई है. 

क्यों बने गौतम अडानी सबसे अमीरइसका कारण घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की भारी गिरावट है जिसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Induatries) के शेयर भी फिसले हैं. इसी कारण से मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की नेटवर्थ कम हुई है. वहीं अडानी समूह के शेयरों में इतना भारी सेल ऑफ नहीं देखा गया और गौतम अडानी की नेटवर्थ कायम रही है. कल यानी 25 जनवरी को गौतम अडानी कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकले और भारत के सबसे धनवान शख्स की कुर्सी पर कायम हो गए. 

कैसे पीछे छोड़ा मुकेश अंबानी कोफोर्ब्स के रीयल-टाइम नेटवर्थ डेटा के मुताबिक गौतम अडाणी की वेल्थ 90 अरब डॉलर यानी 6.72 लाख करोड़ रुपये पर है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89.8 अरब डॉलर यानी 6.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है. पिछले लंबे समय से भारत में सबसे अमीर और धनवान लोगों की सूची में पहले नंबर पर कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. ये मुकाबला मुख्य रूप से दो लोगों के बीच है जिनमें लंबे समय से इस पर कायम मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी हैं. 

फोर्ब्स के मुताबिक अडानी दुनिया में 11वें नंबर पर आएकमाई के मामले में दुनिया में अडाणी का नंबर इस डेटा के मुताबिक 11वां है जो फोर्ब्स के रियलटाइम डेटा के मुताबिक है. अब 26 जनवरी यानी आज के दिन शेयर बाजार बंद है जिसके चलते आज भी गौतम अडानी की वेल्थ मुकेश अंबानी से ज्यादा है. जनवरी में अडानी समूह की कंपनियों की नेटवर्थ में 6 फीसदी से लेकर 45 फीसदी तक का इजाफा देखा गया है जबकि पिछले 2 दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट रही. इसी के चलते अडानी ने मुकेश अंबानी से आगे आकर भारत के सबसे रईस शख्स होने का तमगा हासिल किया है. 

ये भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा, देश में 7 मार्च तक दाम बढ़ने की उम्मीद नहीं, जानें क्यों

SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर, 1 फरवरी से इन बैंकों में बदलने जा रहे हैं ये नियम