Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में गिरावट आई है. 8 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है. बता दें विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) के घटने की वजह से यह गिरावट देखने को मिली है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.


पिछले हफ्ते कैसा रहा था हाल
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, एक जुलाई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था.


क्यों आई है गिरावट?
आठ जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार घटने से भी विदेशीमुद्रा भंडार कम हुआ है.


FCA कितना फिसला?
भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गयी. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के प्रभावों को शामिल किया जाता है.


गोल्ड रिजर्व भी फिसला
आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड रिजर्व की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखी गई है. गोल्ड रिजर्व 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया है.


SDR में आई गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.012 अरब डॉलर रह गया है. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.966 अरब डॉलर रह गया.


यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम


IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका