IRCTC Tour Package: हिमालय की गोद में बसे नेपाल की सैर करने की योजना बना रहे हो तो आपके लिए यह एक शानदार मौका साबित होगा. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) अगस्त में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नेपाल की धार्मिक यात्रा के लिए किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम Naturally Nepal Ex Bhopal रखा गया है. यह एयर टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा.


इस पैकेज (Package) की शुरुआत भोपाल से की जाएगी. 8 अगस्त 2022 को 6 दिन और 5 रातों के यह टूर शुरु होगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए भोपाल से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू ले जाएगी. इसके बाद वापसी भी फ्लाइट से दिल्ली के रास्ते भोपाल तक होगी. यह टूर पैकेज दिनांक 08.08.2022 से 13.08.22 के बीच रखा गया है.


ये होगा खर्चा 
Naturally Nepal Ex Bhopal पैकेज में खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 38,400 रु है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 38,700 रु प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,900 रु है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,700 रु और बिना बेड 32,600 रु चार्ज है.


ये है खास बातें



  • पैकेज का नाम- Naturally Nepal Ex Bhopal

  • कितने दिन का होगा टूर- 6 दिन और 5 रात

  • प्रस्थान करने की तारीख- 8 अगस्त, 2022

  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

  • ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट


ऐसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: आज ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट! रेलवे ने कुल 163 ट्रेनों को किया रद्द


Explainer: क्या दुनिया में आर्थिक मंदी आने वाली है? महंगाई के डर से कंपनियों की छंटनी तक- जानें क्या हैं बड़े संकेत