Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते भी गिरावट दर्ज की गई है. आरबीआई के मुताबिक 19 अप्रैल 2024 को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.82 बिलियन घटकर 640.33 अरब डॉलर पर आ गया है जो पिछले हफ्ते 643.16 बिलियन डॉलर रहा था. ये लगातार दूसरा हफ्ते है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. 


भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 अप्रैल 2024 को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है इस डेटा के मुताबिक 19 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेन करेंसी रिजर्व 2.82 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 640.33 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इसके पहले हफ्ते में 643.16 बिलियन डॉलर रहा था. इससे पहले 12 अप्रैल को आरबीआई ने डेटा जारी कर बताया था कि विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था.  


आरबीआई के मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स 3.79 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 560.86 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि इस दौरान गोल्ड रिजर्व में उछाल देखने को मिला है. गोल्ड रिजर्व 1.01 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 56.80 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर 43 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 18.03 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के पास जमा रिजर्व 2 मिलियन डॉलर की कमी के साथ घटकर 4.63 बिलियन डॉलर रहा है.  


वैश्विक तनाव के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में उछाल देखने को मिला है. डॉलर के मुकाबले रुपये कमजोर हुआ है. माना जा रहा कि रुपये को थामने के लिए आरबीआई ने करेंसी मार्केट में दखल दिया है जिसके चलते फॉरेन करेंसी रिजर्व घटा है. बहरहाल पिछले दो हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 8.23 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है. घरेलू करेंसी को संभालने या डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई जब भी दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. आज के ट्रेड में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 83.35 प्रति डॉलर के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Indigo Update: बढ़ते एविएशन सेक्टर में अपनी पैठ और मजबूत करेगी इंडिगो, पहली बार दिया 30 वाइडबॉडी प्लेन का आर्डर