Bihar Flight Ticket Price: बिहार सरकार (Bihar Government) ने अपने बिहार वासियो को तोहफा दिया हैं. जिसके बाद आपको बिहार से किसी भी राज्य में हवाई यात्रा करने पर सस्ती टिकट मिलेगी.आप अपने परिवार के साथ बिहार से किसी भी राज्य में घूमने का प्लान बना सकते हैं. 


25 फीसदी वैट हुआ कम 
बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में गया हवाईअड्डे पर एविएशन टरबाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel- ATF) पर वैट को 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने के फैसले पर मुहर लगा दी गई है. यानी अब गया हवाई अड्डे पर एटीएफ (ATF) की बिक्री पर केवल 4 फीसदी का वैट लगेगा. इससे विमान ईंधन की कीमत में गिरावट आएगी और साथ ही विमानों के किराए में भी कटौती देखने को मिल सकती है.


16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी 
सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज का कहना हैं कि एटीएफ पर वैट की दरों को घटाए जाने से न केवल विमानों की आवाजाही बढ़ेगी. इससे ईंधन की खपत में भी इजाफा देखने को मिलेगा. बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.


अब हर 15 दिन में होगी समीक्षा 
वही दूसरी ओर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि सरकार अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेगी. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से करों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाएगी.


पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर निर्यात टैक्स 
केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर कर लगाने की घोषणा भी की है. आपको बता दें कि पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के निर्यात पर 13 रुपये प्रति लीटर की दर से कर लगाया गया है. यह नया नियम एक जुलाई से प्रभाव में आ गया है.


ये भी पढ़ें-


Millionaires In India: 2026 तक दोगुनी हो जाएगी भारत में करोड़पतियों की संख्या!


SpiceJet Update: घाटे में चल रही स्पाइसजेट ने 80 पायलट्स को 3 महीने के लिए बगैर वेतन के छुट्टी पर भेजा