Financial Planning: जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानियां आपको घेर सकती हैं. कोराना संकट के दौरान कितने ही घरों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ा. ऐसे में जरूरी है कि हम पहले से ही हर परिस्थिति का सामाना करने के लिए खुद को तैयार कर लें. 


आर्थिंक संकट से निपटने के लिए सबसे जरूरी होती है एक अच्छी वित्तीय प्लानिंग जो किसी भी मुश्किल वक्त से हमें बाहर निकालने में सक्षम हो. आज हम आपको फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं. जानते हैं वे टिप्स क्या हैं.


इमरजेंसी फंड बनाएं



  • घर खर्च के लिए कम से कम 3 महीने के लिए जरूरी रकम एक इमरजेंसी फंड में रखनी चाहिए.

  • यह फंड आप बैंक के सेविंग अकाउंट या म्यूचुअल फंड के लिक्विड फंड में बना सकते हैं.

  • इस फंड का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में ही करें.


चाहे जो हो निवेश करना बंद न करें



  • स्थिति कितनी भी मुश्किल क्यों न हो निवेश करना बंद न करें.

  • मंथली निवेश या सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बहुत जरूरी है.

  • इनकी मदद से भविष्य की जरूरतों को लेकर फंड तैयार किया जा सकता है.


निवेश की जानकारी पार्टनर को दें



  • आपने जहां-जहां निवेश किया है उसका पूरा हिसाब रखें और अपने जीवनसाथी को भी इसकी जानकारी दें.

  • अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपका निवेश आपके परिवार के काम तभी आ पाएगा जब इसकी जानकारी आपके जीवनसाथी को होगी.


लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस है जरूरी



  • आर्थिक संकट का सामना करने के लिए आपके पास हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस का होना जरूरी है.

  • अनहोनी होने पर जहां लाइफ इंश्योरेंस आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा देगा वहीं हेल्थ पॉलिसी किसी मेडिकल इमरजेंसी में आपको बहुत मदद देगी.


नॉमिनी बनाएं



  • अपने बैंक खाते, निवेश या बीमा पॉलिसी के लिए किसी को नॉमिनी जरूर बनाएं.

  • नॉमिनी बनाने से आपके न रहने पर आपने परिवार वालों को कानूनी पचड़ों में न पड़ना पड़ता.

  • इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस के पैसे आसानी से निकल जाता है अगर आपने किसी को नॉमिनी बना रखें.


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: लंबी अवधि के निवेश से हुआ बड़ा मुनाफा, इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को बना दिया 85 लाख


Multibagger Stock Tips: इस शेयर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा