FD Rates Increased: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर की बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी बल्क एफडी यानी 2 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब एक और प्राइवेट बैंक ने यह फैसला लिया है. इस बैंक का नाम है एक्सिस बैंक (Axis Bank). हाल ही में इस बैंक ने अपने 2 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 29 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 24.75 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये की एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया था. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो यह 3.75 फीसदी से लेकर 7.95 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


ऐसे में यह बैंक ग्राहकों को महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहा है. अक्टूबर के महीने में देश में महंगाई दर 6.77 फीसदी रही है. वहीं अगर आप बैंक में 5 से 10 करोड़ रुपये तक की एफडी करवाना चाहते हैं तो हम आपको बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


एक्सिस बैंक 5 से 10 करोड़ रुपये की एफडी पर मिलने वाला ब्याज-



  • 7 से 14 दिन एफडी-4.65 फीसदी

  • 15 दिन से 45 दिन की एफडी-5.00 फीसदी

  • 46 दिन से 6 महीने तक की एफडी-6.00 फीसदी

  • 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी- 6.35 फीसदी

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.40 फीसदी

  • 1 साल से 1 साल 5 दिन की एफडी-7.15 फीसदी

  • 1 साल 5 दिन से 3 साल की एफडी-6.80 फीसदी

  • 3 साल से 10 साल तक की एफडी-6.30 फीसदी


ICICI बैंक ने 2 से 5 करोड़ की एफडी पर किया ब्याज दर में इजाफा-
ICICI बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 3.75 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.75 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 23 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-



  • 7 से 29 दिन की एफडी-3.75 फीसदी

  • 30 से 45 दिन की एफडी-4.75 फीसदी

  • 46 से 60 दिन की एफडी-5.00 फीसदी

  • 61 से 90 दिन की एफडी-5.25 फीसदी

  • 91 से 184 दिन की एफडी-5.75 फीसदी

  • 185 दिन से 270 दिन की एफडी-6.00 फीसदी

  • 271 दिन से 1 साल तक की एफडी-6.25 फीसदी

  • 1 साल से 15 महीने तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 18 महीने से 3 साल तक की एफडी-6.80 फीसदी

  • 3 से 5 दिन एफडी-6.80 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी


RBI ने कई बार बढ़ाया ब्याज दर
भारत में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई लगातार ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. मई से लेकर अबतक रेपो रेट 4.00 फीसदी से लेकर 5.90 फीसदी तक ब्याज दर में इजाफा हुआ है. आखिरी बार रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में इजाफा 30 सितंबर को किया था. ऐसे में इस बढ़ोतरी के कारण कई बैंक अपने बल्क और रिटेल दोनों तरह की एफडी में ब्याज दर बढ़ा रहा है. अब कई बैंक जैसे फेडरल बैंक (Federal Bank), स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) , एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas) अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी की है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी, जानिए आज किन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल