Facebook Layoffs News: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. ये नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया है कि दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है.
नवंबर में इस कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था. कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका और कंपनी के रेवेन्यू में कटौती को देखते हुए लिया था. मेटा ने सबसे बड़ी छंटनी 11 हजार कर्मचारियों को निकालकर की थी.
कितने कर्मचारियों की होगी छंटनी
कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में कंपनी अब 1000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी इसी सप्ताह के दौरान हो सकती है और जल्द से जल्द इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष अधिकारी ने कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है.
मेटा क्यों कर रहा इतनी छंटनी
पहले कर्मचारियों की हुई छंटनी को लेकर कंपनी ने कहा था कि मंदी की आशंका और राजस्व की कमी के कारण ऐसा किया गया है. वहीं कंपनी अपने बिजनेस को और मजबूत कर सकती है. इसके अलावा मेटा ने अपने एड रेवेन्यू में भी मंदी देखी है.
कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी होने वाले कर्मचारियों के लिए बोनस भी जारी किया जाएगा. साथ ही कंपनी कुछ महीने की सैलरी भी दे सकती है. बता दें कि ग्लोबल आशंका के चलते कई बड़ी-बड़ी कंपनियां छंटनी की तैयारी में जुटी हुई है. हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की नौकरी जा रही है.
ये भी पढ़ें
Digital Payment: UPI से हर दिन का ट्रांजैक्शन 36 करोड़ से ज्यादा, अब आरबीआई ने बताया आगे का प्लान