Exicom Tele-Systems IPO: एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन बाजार के खराब मूड के बावजूद ये आईपीओ करीब 130 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है.  संस्थागत हो या गैर- संस्थागत या फिर रिटेल निवेशक, सभी ने बढ़ चढ़कर इस आईपीओ में निवेश किया है. 


बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए 1,03,70,540 शेयर्स आईपीओ में जारी किए गए थे लेकिन 1,26,31,50,400 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कैटगरी 121.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 47,11,800 शेयर्स रखे गए थे लेकिन 72,19,54,100 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 153.4 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 31,41,200 शेयर्स आईपीओ में रिजर्व रखे गए थे और 37,56,59,800 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और रिटेल कैटगरी भी 119.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल 1,82,23,540 शेयर्स के लिए आवेदन मांगा गया था और 2,36,07,64,300 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. 


एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 27 फरवरी 2024 को आवेदन के लिए खुला था और 29 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख थी. कंपनी आईपीओ के जरिए 429 करोड़ रुपये जुटा रही है. 135 से 142 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. कंपनी ने 178 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाये हैं.आईपीओ में फ्रेश शेयर्स जारी कर 329 करोड़ रुपये जुटाया जा रहा है जबकि 100 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जा रहा है जिसमें 70.42 लाख शेयर्स ओएफएस में प्रमोटर्स आईपीओ के जरिए बेच रहे हैं.


ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ 116 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ग्रे मार्केट के हिसाब से एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स 307 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. एक मार्च को अलॉटमेंट तय होगा, 4 मार्च तक निवेशकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा साथ ही सफल निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स ट्रांस्फर कर दिए जायेंगे और 5 मार्च को स्टॉक की बीएसई एमएसई पर लिस्टिंग हो सकती है. एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सोल्यूशन प्रदान करती है.  


ये भी पढ़ें 


बंपर फसल के बीच सरकार ने घटाया गेहूं खरीदा का लक्ष्य, इस रबी सीजन में 30 - 32 मिलियन टन करेगी खरीदारी