RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को मिलेगा यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार
एजेंसी | 07 Mar 2019 05:00 PM (IST)
आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए 2018 का यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को देने का फैसला किया गया है.
नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक विकास में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए ‘यशवंतराव चव्हाण राष्ट्रीय पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया जाएगा. एक रिलीज में बताया गया कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री रहे दिवंगत यशवंतराव चव्हाण की 106 वीं जयंती के अवसर पर 12 मार्च को एक समारोह में राजन को यह पुरस्कार दिया जाएगा. रिलीज में कहा गया कि यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और एनसीपी प्रमुख शरद पवार समारोह की अध्यक्षता करेंगे. रघुराम राजन सितंबर 2013 से लेकर सितंबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर रहे थे. यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान की ओर से यह पुरस्कार हर साल किसी व्यक्ति या संस्थान को राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- रोजगार गायब, 15 लाख गायब और अब राफेल की फाइलें भी गायब मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे शांति की बातें पाक का ढोंग: पाक ने LoC पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए, भारतीय सेना भी अलर्ट