EPFO January Data: देश में नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसकी गवाही ईपीएफओ के आंकड़े दे रहे हैं. रविवार को जारी ईपीएफओ (EPFO) डेटा के अनुसार, रिटायरमेंट फंड का मैनेजमेंट करने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जनवरी, 2024 में कुल 16.02 लाख मेंबर अपने साथ जोड़े. श्रम मंत्रालय ने बताया कि जनवरी, 2024 में पहली बार लगभग 8.08 लाख नए मेंबर ईपीएफओ से जुड़े. इनमें से 2.05 लाख महिलाएं भी हैं. 


युवाओं को मिल रहीं ज्यादा नौकरियां 


ईपीएफओ के पेरोल डेटा के मुताबिक, नए मेंबर्स में ज्यादातर 18 से 25 साल के हैं. इनकी संख्या जनवरी, 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों की 56.41 फीसदी है. इससे पता चल रहा है कि वर्कफोर्स में शामिल होने वाले अधिकांश कर्मचारी युवा हैं. इनकी यह पहली नौकरी है. पेरोल डेटा से पता चलता है कि ईपीएफओ की योजनाओं से बाहर जा चुके लगभग 12.17 लाख सदस्य वापस मेंबर बन गए हैं. इन्होंने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले अन्य प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए. इन्होंने अपने फंड को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना. 


2 लाख से ज्यादा महिलाएं भी बनीं मेंबर 


आंकड़ों के मुताबिक, 8.08 लाख नए मेंबर में से लगभग 2.05 लाख महिलाएं हैं. इसके अलावा जनवरी, 2024 में लगभग 3.03 लाख महिलाएं ईपीएफओ की मेंबर बनी हैं. वर्कफोर्स में महिलाओं की बढ़ती संख्या उत्साहजनक है. इससे समझ आ रहा है कि कंपनियां महिलाओं को अब ज्यादा नौकरियां दे रही हैं. 


इन सेक्टर में मिलीं ज्यादातर नौकरियां 


ईपीएफओ डेटा से पता चल रहा है कि ज्यादातर नौकरियां फाइनेंस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर और हॉस्पिटल में मिली हैं. कुल सदस्यों में से 40.71 फीसदी मैनपावर सप्लाई, नॉर्मल कॉन्ट्रैक्ट, सिक्योरिटी सर्विस जैसी गतिविधियों में नौकरी कर रहे हैं. पेरोल डेटा हर महीने जारी किया जाता है. ईपीएफओ यह डेटा अप्रैल, 2018 से ही जारी कर रहा है. इस डेटा को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की मदद से वैरिफाई किया जाता है.


ये भी पढ़ें 


World Bank Report: महिलाओं को किसी देश में नहीं मिलते बराबरी के हक, जानिए भारत कौन से पायदान पर