EPFO Members Data: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन  के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक ईपीएफ ने जुलाई में सर्वाधिक 18.75 लाख सदस्य अपने साथ जोड़े हैं. ये अप्रैल 2018 में शुरू किए गए ईपीएफओ पेरोल डेटा के पब्लिशिंग के बाद से सबसे ज्यादा मेंबर जोड़ने का रिकॉर्ड है. सितंबर 2017 से इस पेरोल डेटा को पब्लिश किया जा रहा है. ये सिलसिला लगातार तीन महीनों से जारी है और जून 2023 में कुल 85,932 मेंबर ईपीएफओ ने अपने साथ जोड़े हैं.


नए मेंबर्स का रिकॉर्ड एनरोलमेंट


ईपीएफओ का डेटा दिखाता है कि जुलाई 2023 में 10.27 लाख नए मेंबर्स का एनरोलमेंट हुआ है जो कि जुलाई 2022 के बाद से सर्वाधिक है. जुलाई 2023 में बहुसंख्यक नए मेंबर्स की आयु मुख्य रूप से 18-25 साल के बीच रही जो कि कुल मेंबर्स के एनरोलमेंट का 58.45 फीसदी पर रहा है. जेंडर आधारित आंकड़ों को देखें तो 3.86 लाख महिला सदस्यों को जुलाई पेरोल डेटा में जोड़ा गया है. वहीं 2.75 लाख महिलाएं ऐसी हैं जो पहली बार सोशल सिक्योरिटी कवरेज के अंतर्गत आ चुकी है.


राज्यवार आंकड़ा देखें


राज्यवार आंकड़ा देखें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा ईपीएफओ के मेंबर जोड़ने के मामले में सबसे आगे रहने वाले राज्यों में से हैं. कुल मेंबर एडिशन का 58.78 फीसदी हिस्सा इन्हीं राज्यों से आ रहा है. जुलाई 2023 में कुल मिलाकर 11.02 लाख मेंबर्स इन 5 राज्यों से आए हैं और इनमें से भी महाराष्ट्र सबसे आगे है. जुलाई 2023 में कुल मेंबर्स में से 20.45 फीसदी मेंबर्स महाराष्ट्र से आए हैं.


ESI Scheme के तहत भी हुए 19.88 लाख नए वर्कर्स के एनरोलमेंट


जुलाई 2023 में लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESI Scheme) की सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत लाया गया है, इससे इनका और ज्यादा कवरेज तय हुआ है. इन आंकड़ो से पता चलता है कि देश के युवाओं के लिए ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं, क्योंकि जुलाई महीने के दौरान जोड़े गए कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में से 25 वर्ष की आयु वर्ग तक के 9.54 लाख कर्मचारी नए रजिस्ट्रेशन्स में सबसे ज्यादा हैं और यह कुल कर्मचारियों का 47.9 फीसदी है.


पेरोल आंकड़े के विश्लेषण से पता चलता है कि जुलाई, 2023 में महिला सदस्यों का नेट एनरोलमेंट 3.82 लाख रहा है. जुलाई, 2023 के महीने में कुल 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. 


ESI Scheme के तहत जरूरी आंकड़े


जुलाई, 2023 के महीने में 19.88 लाख नए वर्कर्स ने ईएसआई योजना के तहत एनरोल किया


25 वर्ष की उम्र के 9.40 लाख युवा कर्मचारियों ने नए रजिस्ट्रेशन कराए


जुलाई, 2023 के महीने में ईएसआई स्कीम के तहत लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन हुआ


जुलाई, 2023 में 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों तक ईएसआई योजना के लाभ को बढ़ाया गया


ये भी पढ़ें


अडानी ग्रुप में इंवेस्ट करेगी टोटल एनर्जीज, जॉइंट वेंचर के जरिए अडानी ग्रीन एनर्जी में लगेंगे 30 करोड़ डॉलर