EPFO Pensioners: अगर आप पेंशनर हैं तो यह खबर आपके काम की है. देशभर में करोड़ों पेंशनर्स हैं, साल में एक बार अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा (Life Certificate) करना पड़ता है. नियमों के अनुसार अक्टूबर और नवंबर के महीने में हर साल सभी सीनियर सिटीजन जिन्हें पेंशन मिलती है वह बैंकों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं. अगर पेंशनर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन को बंद कर दिया जाता है. बैंक 80 साल से अधिक के सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पूरे दो महीने का वक्त देता है.


वहीं 60 साल से अधिक के वृद्ध लोगों को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2022 के बीच का वक्त मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे पेंशनर्स भी हैं जिन्हें नवंबर के महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनिवार्यता नहीं है.  कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के पेंशनरों को यह सुविधा मिलती है कि वह साल में किसी वक्त अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.


1 साल के लिए वैध होता है लाइफ सर्टिफिकेट
ईपीएफओ (EPFO) अपने लाखों पेंशनरों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि  EPS-95 के पेंशनधारी साल में किसी भी वक्त अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. यह जमा की गई तारीख से लेकर पूरे एक साल तक के लिए बैध होता है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति ने मार्च 2022 में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है तो उसे दोबारा यह सर्टिफिकेट साल 2023 के मार्च महीने में ही जमा करना होगा.






EPS-95 के पेंशनर्स इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) के पेंशन होल्डर्स को कई तरह से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा मिलती है. आप यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं. वहां जाकर आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. इसके साथ ही आपको अपनी आईडी के रूप में पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा. इसके बाद आसानी आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा हो जाएगा. इसके अलावा जदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी अपना जीवन प्रमाण पत्र भी जमा कर सकते हैं.


घर से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
ऑफलाइन के अलावा वृद्ध लोग घर बैठे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. देशभर के 12 से अधिक सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इसके अलावा आप इन बैंक की सेवाओं का ऑनलाइन भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा डाक विभाग भी अपने ग्राहकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दे रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Layoffs in Amazon: अमेजन के CEO ने किया ऐलान! अगले साल भी जारी रहेगी कंपनी में छंटनी