EPFO Data: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से नवंबर, 2023 में लगभग 13.95 लाख लोग जुड़े हैं. इनमें से 7.36 लाख लोग युवा हैं. ईपीएफओ द्वारा शनिवार को जारी किए गए डाटा से पता चला है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान ईपीएफओ के सदस्यों का आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अधिक बना हुआ है. ईपीएफओ आंकड़ों के अनुसार, नवंबर, 2023 के दौरान लगभग 7.36 लाख नए सदस्यों ने नामांकन किया है. नए शामिल हुए सदस्यों में 18-25 वर्ष के युवाओं का आंकड़ा सबसे ज्यादा 57.30 फीसदी है. इससे पता चलता है कि युवाओं को देश में अच्छी संख्या में नौकरियां मिल रही हैं. देश के संगठित क्षेत्र में युवाओं की मांग बनी हुई है. इनमें से ज्यादातर पहली बार नौकरी कर रहे हैं.


10.67 लाख सदस्य ईपीएफओ में फिर से लौटे


पेरोल डेटा के मुताबिक, नवंबर में लगभग 10.67 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर निकल गए. मगर, इन्होंने दूसरी नौकरियां ज्वॉइन कर लीं. इसके चलते यह दोबारा से ईपीएफओ में शामिल हो गए. इन सदस्यों ने ईपीएफओ के दायरे में आने वालीं कंपनियों में नौकरियां ज्वॉइन कीं. इन सभी ने पैसा निकालने के बजाय अपनी रकम को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना. इससे उनकी सामाजिक सुरक्षा बढ़ गई.


1.94 लाख नई महिला सदस्य


पेरोल डेटा के जेंडर विश्लेषण से पता चलता है कि नवंबर के दौरान जोड़े गए कुल 7.36 लाख नए सदस्यों में से लगभग 1.94 लाख नई महिला सदस्य हैं. यह पहली बार ईपीएफओ में शामिल हुई हैं. इसके अलावा, महिला सदस्य की कुल संख्या करीब 2.80 लाख रही. ग्राहक वृद्धि में से महिला सदस्यों का आंकड़ा 20.05 फीसदी रहा. यह आंकड़ा सितंबर, 2023 के बाद से सबसे अधिक है. इससे पता चलता है कि संगठित क्षेत्र के वर्कफोर्स में महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ रही है.


महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा सदस्य जुड़े 


आंकड़ों के राज्यवार विश्लेषण से पता चला है कि सदस्यों की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली में दर्ज की गई. इन राज्यों का कुल सदस्य वृद्धि में लगभग 58.81 फीसदी योगदान है. इससे नवंबर के दौरान कुल 8.20 लाख सदस्य जुड़े. सभी राज्यों में से महाराष्ट्र में इस दौरान सबसे ज्यादा 21.60 फीसदी नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े.


मैनपॉवर सप्लाई, सिक्योरिटी सर्विसेज जैसे सेक्टर में बढ़ रहे सदस्य  


ईपीएफओ के अनुसार, कृषि फार्मों, कॉफी बागानों, चीनी, रबर बागानों, टाइल्स आदि जगहों पर काम करने वाले सदस्यों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. नए सदस्यों में से लगभग 41.94 फीसदी एक्सपर्ट सर्विसेज सेक्टर में काम कर रहे हैं. इनमें मैनपॉवर सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट, सिक्योरिटी सर्विसेज जैसे सेक्टर शामिल हैं. 


यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से की जाती है गणना 


ईपीएफओ का डाटा हर महीने अपडेट किया जाता है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से इसकी गणना कर ली जाती है. पहली बार ईपीएफओ में शामिल होने वाले सदस्यों की गिनती, ईपीएफओ के कवरेज से बाहर निकलने वाले मौजूदा सदस्य और फिर से शामिल हुए सदस्यों का आंकड़ा हर महीने जारी होता है.


ये भी पढ़ें 


ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक को 10272 करोड़ रुपये का लाभ, एनपीए में भी आई गिरावट