EPFO New Facility for Pensioners: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लाख पेंशनर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. EPFO ने शनिवार को अपने पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की. अब पेंशन होल्डर फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology) का इस्तेमाल करके आसानी से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा (Digital Life Certificate) कर सकते हैं. इस सुविधा से उन बहुत वृद्ध पेंशनर्स को बहुत फायदा मिलेगा जो बहुत उम्र होने के कारण बायोमेट्रिक (Biometric Facility) यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस को स्कैन करने में असमर्थ हो जाते हैं.
श्रम मंत्रालय ने जारी किया बयानइस नई सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह जानकारी दी कि इस फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी को पेंशनरों की सुविधा के लिए शुरू किया जा रहा है. इससे वृद्ध हो चुके पेंशन होल्डर को बहुत लाभ मिलेगा. इसे सुविधा के जरिए पेंशनर्स आसानी से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा जमा कर पाएंगे. गौरतलब है कि भूपेंद्र यादव इस निर्णय को लेने वाले केंद्रीय ट्रस्ट बोर्ड (Central Board of Trustees) के अध्यक्ष भी है.
कैलकुलेटर सुविधा की गई शुरुआतपेंशन होल्डर के फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की शुरुआत के साथ ही कर्मचारियों और पेंशन होल्डर के लिए पेंशन और ब्याज कैलकुलेट (Calculation Facility) करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में पेंशनर्स और उनके परिवार को किसी भी तरह का कैलकुलेशन करने में परेशानी नहीं होगी. वह आसानी से इस डिजिटल कैलकुलेटर के जरिए कैलकुलेशन कर पाएंगे.
कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंगइसके साथ ही EPFO के कर्मचारियों को इन नई सुविधा को अपरेट करने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा की शुरुआत भी की है. इस प्रशिक्षण नीति के जरिए कर्मचारियों और ईपीएफओ के अधिकारियों को इन ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए ईपीएफओ के करीब 14,000 कर्मचारियों को अगले 8 दिनों में इन नई तकनीक को यूज करने की ट्रेनिंग (Training Facility) दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Railway Update: आज चलने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, 26 डायवर्ट, जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस