EPFO EDLI Scheme: EPFO अपने ग्राहकों को कई खास तरह की सुविधाएं देता है. अगर आप भी पीएफ खाताधारक हैं तो इनके बारे में आपको पता होना जरूरी है. कर्मचारी भविष्य निधि के तहत ग्राहकों को बढ़ापे की सिक्योरिटी के साथ भी कई तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ईपीएफओ के 5 ऐसे फायदे के बारे में बताएंगे, जिसका आप परेशानी या फिर जरूरत के समय में फायदा ले सकते हैं. 

EPFO ने किया ट्वीटEPFO ने इन फायदों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. EPFO ने ट्वीट में लिखा है कि सदस्यों को EDLI योजना की खासियत के बारे में पता होना चाहिए. इसके लिए ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें इसके 5 खास फायदे बताए गए हैं.

मैक्सिमम एश्योर्ड बेनिफिट्सइस स्कीम में ग्राहकों को 7 लाख रुपये तक का एश्योर्ड बेनिफिट मिलता है. एम्‍प्‍लॉई डिपोजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस (ईडीएलआई) के तहत कर्मचारियों को इसका फायदा मिलता है. बता दें खाताधारक की नौकरी के दौरान मृत्‍यु होने पर उसके नामित या कानूनी वारिस को 7 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता है. यह लाभ केंद्र सरकार और कंपनी की ओर से दिया जाता है. पहले इस योजना में 6 लाख का फायदा मिलता था, जिसको बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है. 

मिनिमम एश्योर्ड बेनिफिट्सईडीएलआई योजना 1976 के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2.5 लाख रुपये का है. अगर मृतक सदस्य अपनी मृत्यु से 12 महीने पहले तक लगातार नौकरी में था तो उसको मिनिमम सम एश्योर्ड का फायदा मिलता है. 

एम्‍प्‍लॉई से नहीं लिया जाता कोई कॉन्ट्रिव्यूशनईपीएफओ सदस्य को दिया जा रहा यह जीवन बीमा लाभ पीएफ या ईपीएफ खाताधारकों के लिए बिल्कुल फ्री है. उनके नियोक्ता ₹15,000 की अधिकतम सीमा तक मासिक वेतन का 0.50 फीसदी भुगतान करेंगे.

ऑटो एनरोलमेंट की सुविधापीएफ या ईपीएफ खाताधारकों के लिए ऑटो एनरोलमेंट की सुविधा भी है. ईपीएफओ सदस्य या ग्राहक बनने के बाद वे ईडीएलआई योजना के लाभ के पात्र हो जाते हैं.

डायरेक्ट बैंक ट्रांसफरईडीएलआई योजना का लाभ सीधे ईपीएफ या पीएफ खाताधारक के नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी के बैंक खाते में जमा किया जाएगा. यानी आपको डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर हो जाएगा और इसके लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.

ट्रांसफर कर दिया ब्याज का पैसाइसके अलावा आपको बता दें EPFO ने 19 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का ब्याज आपके खातों में क्रेडिट कर दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर किया है. आप फोन से सिर्फ एक SMS और मिस्ड कॉल के जरिए यह चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में केंद्र सरकार ने कितना पैसा ट्रांसफर किया है. 

यह भी पढ़ें: 

31 अक्टूबर से पहले निपटा लें ये 4 जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

Rakesh Jhunjhunwala के इन 5 शेयर्स को आप भी अपने पोर्टफोलियो में कर लें शामिल, बन जाएंगे करोड़पति, 1 साल में दिया मोटा रिटर्न!