Employee Provident Fund Organisation:  ईपीएफओ बोर्ड ( EPFO) की बैठक मार्च महीने 2022 के पहले हफ्ते में असम की राजधानी गोवहाटी में हो सकती है. माना जा रहा है इस बैठक में श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में 2021-22 के लिये ईपीएफ के ब्याज दर ( Employee Provident Fund Interest Rate) पर ईपीएफओ बोर्ड फैसला ले सकती है. 


साल 2021-22 के लिए ईपीएफ ब्याज दरों को लेकर ईपीएफओ की फाइनैंस इंवेस्टमेंट एंड ऑडिट कमिटी की बुधवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में ईपीएफओ की कमाई पर चर्चा की जाएगी. ये कमिटी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज को ईपीएफ ब्याज दरों को लेकर अपना सुझाव देगा जिसके आधार पर ईपीएओ बोर्ड आखिरी फैसला लेगी. 


2021-22 के लिये ईपीएफ ब्याज दर पर चर्चा
माना जा रहा है कि 2021-22 के लिये ईपीएफ ब्याज दर 8.5 फीसदी ही रहने के आसार हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों और महंगाई के मद्देनजर ब्याज दर में छेड़छाड़ की गुंजाईश बेहद कम है. साल 2020-21 के लिये 6 करोड़ ईपीएफ धारकों को 8.5 फीसदी ब्याज देने पर निर्णय हुआ है जो कि खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम को ट्रांसफऱ किया जा चुका है. 


EPFO में हर महीने 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट 
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में ईपीएफ ब्याज दर के साथ InvITs में निवेश के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इस साल के शुरुआत में ही ईपीएफओ बोर्ड ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों में  निवेश को मंजूरी दी थी. दरअसल EPFO में डिपॉजिट राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते निवेश के नए Avenue की जरुरत महसूस की जा रही थी. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लॉन्ग टर्म फंडों में निवेश को ध्यान में रखते हुये InvITs में निवेश किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है. 


EPFO में हर महीने करीब 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट किया जा रहा है.  माना जा रहा है कि 2021-22 में EPFO का डिपॉजिट 1.8 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. इसमें से 15 फीसदी रकम का निवेश Equity में तो बाकी बचे रकम को Debt Instrument में निवेश किया जाता है. डिपॉजिट में बढ़ोतरी को देखते हुये  EPFO के पास अपने इन्वेस्टमेंट बॉस्केट के विस्तार का बेहतरीन मौका है. यही वजह है कि मार्च में ने वाली सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग में InvITs में EPFO का पैसा लगाए जाने पर विचार किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


Alert ! बचे हैं केवल 20 दिन, इन 5 तरीकों से जमा करेंगे लाइफ सर्टिफिकेट तो नहीं रुकेगी पेंशन


Indian Railways News: ट्रेन की मिडिल बर्थ खोलने से लेकर TTE के टिकट चेक करने तक के ये नियम जानकर लें फायदा