EPFO Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) के सब्सक्राइबर्स के लिए काम की खबर है. ईपीएफओ सदस्य जो लंबे वक्त से अपने खाते में आने वाले ब्याज का इंतजार कर रहे हैं उनके खाते में ब्याज के पैसे जल्दी ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इस साल खाताधारकों को 8.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा जो पिछले 40 सालों में सबसे कम हैं. सरकार करीब 6 करोड़ लोगों के खाते में ब्याज के पैसे भेजने वाली है.


ऐसे में आपको पीएफ खाते में आने वाले ब्याज के पैसों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि के संगठन (EPFO) के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप घर बैठे बड़ी आसानी से इस बैलेंस को चेक कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह घर बैठे आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं.


उमंग ऐप (Umang App) से करें बैलेंस चेक
उमंग ऐप के जरिए पीएफ खाताधारक अपने बहुत से जरूरी काम को निपटा सकते हैं. इसमें पीएफ बैलेंस चेक करना भी शामिल है. उमंग ऐप से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप उमंग ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद खुद को रजिस्टर करके पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक ऑप्शन को चुनें. इसके बाद अपना UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करें. इसके बाद आप आसानी से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर (PF Balance Check) पाएंगे.


मिस्ड कॉल से करें बैलेंस चेक
उमंग ऐप के अलावा आप केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपनी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  9966044425  नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद दो रिंग जाते कॉल कट जाएगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी होगी. इसके आसावा आप SMS के जरिए भी अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर SMS सेंड करें. आपको केवल कुछ ही मिनटों में पीएफ खाते की बैलेंस की जानकारी मिल जाएगा.


EPFO पोर्टल पर करें बैलेंस चेक
इसके लिए आप EPFO की आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें. यहां Our Services ऑप्शन को चुनकर इसमें For Employees ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप मेंबर पासबुक और UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपका पासबुक स्क्रीन पर आ जाएगा. इसमें आपकी पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी.


ये भी पढ़ें-


PM MUDRA Yojana: इस योजना से अपना बिजनेस शुरू करें, 75 फीसदी लागत में मदद करेगी सरकार, देखें क्या है योजना


Investment Tips: म्यूचुअल फंड में निवेश की करनी है शुरुआत तो यहां करें Invest! मिलेंगे कई बड़े फायदे