EPF Interest Rate: शनिवार 12 मार्च 2022 को 2021-22 के लिये ईपीएफ ( Employee Provident Fund)  के ब्याज दर ( Interest Rate) का ऐलान किया जाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल असम की राजधानी गोवहाटी में ईपीएफओ बोर्ड की दो दिनों की बैठक चल रही है. शनिवार को बैठक के दूसरे दिन ईपीएफ रेट की घोषणा की जाएगी. 


श्रम मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले सेंट्रेल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक के बाद एचआर, आईटी, कवरेज और संबंधित मुकदमे और पेंशन सुधारों को लेकर गठित 4 समितियां सामूहिक रूप से 18 बार मिले हैं और कुछ महत्वपूर्ण रास्ते सुझाए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस वर्ष के लिए ईपीएफ ब्याज दर की घोषणा कर करेंगे.






 


ईपीएफ ब्याज दर पर चर्चा
माना जा रहा है कि 2021-22 के लिये ईपीएफ ब्याज दर 8.5 फीसदी ही रहने के आसार हैं. साल 2020-21 के लिये 6 करोड़ ईपीएफ धारकों को 8.5 फीसदी ब्याज देने पर निर्णय हुआ है जो कि खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम को ट्रांसफर किया जा चुका है. 


EPFO में हर महीने 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट 
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में ईपीएफ ब्याज दर के साथ InvITs में निवेश के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इस साल के शुरुआत में ही ईपीएफओ बोर्ड ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों में  निवेश को मंजूरी दी थी. दरअसल EPFO में डिपॉजिट राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते निवेश के नए Avenue की जरुरत महसूस की जा रही थी. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लॉन्ग टर्म फंडों में निवेश को ध्यान में रखते हुये InvITs में निवेश किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है. 


EPFO में हर महीने करीब 15000-16000 करोड़ रुपये डिपॉजिट किया जा रहा है.  माना जा रहा है कि 2021-22 में EPFO का डिपॉजिट 1.8 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. इसमें से 15 फीसदी रकम का निवेश Equity में तो बाकी बचे रकम को Debt Instrument में निवेश किया जाता है. डिपॉजिट में बढ़ोतरी को देखते हुये  EPFO के पास अपने इन्वेस्टमेंट बॉस्केट के विस्तार का बेहतरीन मौका है. यही वजह है कि मार्च में ने वाली सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग में InvITs में EPFO का पैसा लगाए जाने पर विचार किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Crude Price Hike: आईएमएफ प्रमुख बोलीं, कच्चे तेल के बढ़ती कीमतों के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा नकारात्मक असर


RBI On Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं जोड़ सकेगा नए कस्टमर, आरबीआई ने लगाई रोक