PF Interest Rate: पीएफ खाताधारकों (PF account) के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी नौकरी करते हैं और पीएफ खाते में ब्याज का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) विभाग ने करोड़ों कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है. इस बारे में विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी है. आप भी फटाफट चेक कर लें कि आपके खाते में बैलेंस आया है या फिर नहीं. आप SMS, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और वेबसाइट के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

EPFO ने किया ट्वीटEPFO विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खाताधारकों के खाते में 8.5 फीसदी ब्याज की राशि क्रेडिट कर दी गई है. 

30 अक्टूबर को जारी किया था सर्कुलरआपको बता दें ईपीएफओ ने 30 अक्टूबर 2021 के एक सर्कुलर में कर्मचारी भविष्य निधि सदस्य खातों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर की घोषणा की घोषणा की थी. “श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी से प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसदी की दर से ब्याज क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है. 

SMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंसअगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG में लिखकर भेजना होगा. बता दें इसमें लास्ट के 3 अक्षर भाषा के हिसाब से लिखे जाएंगे. वहीं, अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. आपको यूएएन पर रजिस्टर्ड नंबर से यह एसएमएस करना होगा. इसके बाद ही आपके पास बैलेंस का मैसेज आएगा. आपको यह सुविधा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में मिल जाएगी. 

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं बैलेंसइसके अलावा अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस का मैसेज आ जाएगा. यह मैसेज आपके पास AM-EPFOHO की तरफ से आएगा. 

यह भी पढ़ें: Stock Market: बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 949 टूटा, Nifty 17000 के नीचे फिसलकर बंद, बैंकिग, IT में बिकवाली

Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी, जानें बिल को लेकर क्या है प्लान?