EPACK Durable IPO: एसी पार्ट्स का निर्माण करने वाली करने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ खुलने वाला है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 640 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. 19 जनवरी 2024 यानी शुक्रवार को आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 192.02 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


ईपैक ड्यूरेबल ने कितना तय किया प्राइस बैंड?


ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इसमें प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 65 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 शेयरों का एक लॉट यानी कुल 845 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में आईपीओ में आप 14,950 रुपये से लेकर 1,94,350 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. कंपनी इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश और 240.05 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर जारी किया है. इस आईपीओ में कुल 27,828,351 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया है. 


जानें आईपीओ से जुड़ें जरूरी डेट्स-


ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच खुल रहा है. ऐसे में निवेशक इस बीच में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को होगा. इसके अलावा असफल निवेशकों को रिफंड 25 जनवरी 2024 को मिलेगा. सफल सब्सक्राइबर्स के डीमैट खाते में शेयरों को 25 जनवरी को ही ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को BSE और NSE पर होगी. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए सबसे अधिक 50 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए कुल 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व करके रखा गया है.


क्या है GMP का हाल?


19 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 31 रुपये के जीएमपी पर बने हुए हैं. ऐसे में लिस्टिंग वाले दिन तक अगर यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13.48 फीसदी पर 261 रुपये पर हो सकती है. एसी का पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध मुनाफा 7.80 करोड़ रुपये रहा है. यह वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 17.43 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वित्त वर्ष 2023 कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.97 करोड़ रुपये में रहा है.  ईपैक ड्यूरेबल कई एसी बनाने वाली कंपनियों जैसे ब्लू स्टार, Daikin Airconditioning, Voltas, Haier Appliances के पार्ट्स को बनाती है. इसके अलावा यह इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर-ग्राइंडर, वाटर डिस्पेंसर आदि के भी पार्ट्स का भी कंपनी निर्माण करती है.


ये भी पढ़ें-


Tata Steel Layoffs: अब टाटा स्टील के दरवाजे पर छंटनी ने दी दस्तक, जाने वाली है 3 हजार लोगों की नौकरियां