Multibagger Stocks: शेयर बाजार में आज हम उस स्टॉक्स की बात करने जा रहे हैं, जिसका भाव सिर्फ एक रुपया था और इसने निवेशकों की किस्मत को बदलकर रख दिया. एफएमसीजी कंपनी एलिटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में हालांकि थोड़ी गिरावट आयी और यह 12 नवंबर को 145.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन कंपनी की तरफ से चालू वित्त वर्ष के दौरान एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों के ऊपर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है.

Continues below advertisement

मल्टीबैगर बना एलिटकॉन का शेयर

दरअसल, पिछले एक वर्ष से दौरान इस कंपनी के शेयर ने करीब 11,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस प्रदर्शन बाद एलिटकॉन के शेयर देश में सबसे तेजी से बढ़ते हुए मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल हो गया है. मतलब ये कि अगर सालभर पहले किसी इन्वेस्टर ने एक लाख रुपये लगाया होता तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई होती.

Continues below advertisement

कंपनी की तरफ से इस साल 29 सितंबर को बीएसई में दायर आवेदन में कहा गया था कि इसके स्टॉक्स में आई तेजी पूरी तरह से बाजार संचालित है और परिचालन या फिर प्रदर्शन से जुड़ी कोई भी जानकार नहीं छिपाई गई है. 

क्या करती है कंपनी?

स्मोकिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण में लगी इस कंपनी ने 12 नवंबर 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है. ऐसे में जिस भी किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इसके लाभांश पाने के पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें: कैसे ED की रेडार पर आए JP ग्रुप के पूर्व चेयरमैन मनोज गौर, कारोबार से गिरफ्तारी तक… पूरी कहानी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)