Elin Electronics IPO: स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर साल 2022 के आखिरी लिस्टिंग भी बेहद निराशाजनक और मायूस करने वाली रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से नीचे हुई है. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 244 रुपये प्रति शेयर पर हुई है जबकि कंपनी ने 247 रुपये पर आईपीओ में बाजार से रकम जुटाये थे. फिलहाल एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 239 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 244 रुपये पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ लेकिन उसके थोड़े ही देर बाद शेयर 235.35 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का. लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 1177 करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया है. शेयर का बुक वैल्यू 111.68 रुपये है. कंपनी ने 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 247 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ में रकम जुटाये थे. 






 


एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ (Initial Public Offering) केवल 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कई ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर बुलिश थे लेकिन उम्मीद से कम ये आईपीओ सब्सक्राइब हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ में 1,42,09,386 शेयरों के लिए कुल 4,39,67,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 4.51 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 3.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रिजर्व रखा गया कोटा  2.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था.


कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 475 करोड़ रुपये जुटाये हैं. आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत की गई. आईपीओ 20 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक आवेदन के लिए खुला हुआ था. 


Elin Electronics कंपनी कई प्रमुख ब्रांड के लिए लाइट, पंखे और किचन के सामान बनाती है. कंपनी के बेहतर वित्तीय नतीजों, अच्छे बिजनेस मॉडल और आकर्षक वैल्युएशन के चलते ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को आईपीओ में निवेश की सलाह दी थी. 


ये भी पढ़ें 


Mamaearth IPO: Shark Tank फेम गजल अलघ की Mamaearth ने IPO लाने के लिए दाखिल किया DRHP, शिल्पा शेट्टी बेचेंगी हिस्सेदारी