Electric Two Wheelers and Three Wheelers: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की सेल बढ़ाने के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है. इस 500 करोड़ रुपये की स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन सस्ते होंगे. यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) योजना 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएगी और 4 महीने तक इसकी वैधता होगी. 


टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की बिक्री बढ़ेगी 


हैवी इंडस्ट्रीज मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) ने बुधवार को बताया कि ईएमपीएस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. इससे देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी. फरवरी, 2024 में सरकार ने फेम 2 (FAME-II) स्कीम के तहत आवंटन बढ़ाकर 11500 करोड़ रुपये कर दिया था. इससे पहले इस स्कीम का बजट 10 हजार करोड़ रुपये था. भारी उद्योग मंत्रालय ने बताया था कि यह सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक बिकने वाले टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और कारों पर लागू होगी.


फेम इंडिया स्कीम का बढ़ाया गया था बजट 


फेम इंडिया स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू, थ्री और फोर व्हीलर्स के लिए सब्सिडी संशोधित करके 7048 करोड़ रुपये कर दी गई थी. इसमें से 5311 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए थे. साथ ही 4048 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक बस और ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) बनाने के लिए दिए गए थे. फेम इंडिया स्कीम का लक्ष्य देश में ईवी और चार्जर्स को सब्सिडी उपलब्ध कराना है ताकि इनकी बिक्री बढ़ सके. साथ ही इस स्कीम में ईवी पार्ट्स का निर्माण भी देश में ही करने को बढ़ावा दिया जाता है. 


5,829 करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर बंटे 


साल 2019 में शुरू हुई फेम 2 के तहत अब तक लगभग 12 लाख ईवी टू व्हीलर, 1.41 लाख थ्री व्हीलर और 16,991 फोर व्हीलर्स को सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है. फेम 2 स्कीम में 5,829 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी बांटी जा चुकी है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से ईवी वाहनों की डिमांड में तेजी आई है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज जैसे बड़े खिलाड़ी इस सेक्टर में उतरे हैं. इससे बैटरी चालित और पेट्रोल चालित दोपहिया की कीमत का अंतर कम करने में मदद मिली है. साथ ही सरकार की ओर से मिल रहा सहयोग भी ईवी वाहनों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है.


ये भी पढ़ें 


Paytm FASTag: पेटीएम यूजर्स तुरंत बदल लें अपना फास्टैग, एनएचएआई ने बता दी आखिरी तारीख