Central Government Viral Message: आज विधानसभा चुनाव (Election Result 2022) के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. करीब 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत सभी युवाओं को 4000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. आइए आपको बताते हैं कि क्या सरकार सच में ये 4000 रुपये की मदद दे रही है या फिर यह मैसेज फर्जी है. पीआईबी (PIB Fact Check) ने इस मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगाया है. 


PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को ₹4000 की मदद राशि देने का ऐलान किया है. 



मैसेज में क्या किया है दावा
प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को ₹4000 की मदद राशि मिलेगी.


शेयर न करें अपनी पर्सनल डिटेल्स
पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तर से फर्जी है. केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी ऐसी योजना नहीं चलाई जा रही है. इसके अलावा पीआईबी ने सभी को अलर्ट करते हुआ कहा कि ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. 


शेयर न करें फेक मैसेज
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फेक बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.


आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें


Pension Scheme में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या 22 फीसदी बढ़ी, PFRDA ने दी जानकारी