Punjab Assembly Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों में भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करने के लिए अग्रसर और आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान का कहना है कि वो अपना शपथ ग्रहण शहीद भगत सिंह के गांव में जाकर करेंगे. उन्होंने कहा वो और उनका पूरा मंत्रीमंडल शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेंगे. बता दें कि भगवंत मान ने धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें कांग्रेस के दलवीर सिंह ने टक्कर दी थी. भगवंत मान ने 58206 मतों से जीत हासिल की है. 


भगवंत मान ने कहा, ''हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा.'' मान ने साथ ही विपक्षियों पर भी निशाना साधा. पार्टी को मिले भारी बहुमत को लेकर भगवंत मान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और जीत का श्रेय उनकी मेहनत को दिया. साथ ही मान ने कहा कि बड़े बादल साहिब हारे, सुखबीर (बादल) जलालाबाद से हारे, कैप्टन पटियाला से हारे, सिद्धू और मजीठिया भी हारे, चन्नी दोनों सीटों पर हारे. अब पंजाब उड़ता पंजाब नहीं बल्कि उठता पंजाब बनेगा.






इस दौरान स्टेज पर भगवंत मान के साथ उनकी मां भी नजर आई और जीत के इस अवसर पर दोनों काफी भावुक भी दिखे. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि भगवंत मान और उनकी मां की आंखे इस दौरान नम दिखी और दोनों एक दूसरे को गले लगाते भी दिखे. 






इस जीत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा पंजाब ने साबित कर दिया है कि उसे अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है, और किसी पार्टी की जोड़ी नहीं... अन्य सभी पार्टियों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की और केजरीवाल जी को आतंकवादी कहा, लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि वह एक 'शिक्षक-वादी' हैं.


राघव चड्ढा ने कहा कि "पंजाब अब 'उड़ता पंजाब' नहीं बल्कि 'उठता पंजाब' के नाम से जाना जाएगा,  ... इसका सारा श्रेय आप कार्यकर्ताओं को जाता है, उन्होंने दिन या रात, गर्मी या सर्दी नहीं देखी, और पार्टी के लिए काम करना जारी रखा. आप सबके लिए काम करेगी." बता दें पंजाब के रुझानों में कांग्रेस- 18, आप 90, शिअद 6 , बीजेपी गठबंधन 2 और अन्य पर 1 आगे है.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट की तस्वीर


इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ तस्वीर ट्वीट की है. अरविंद केजरीवाल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई." बता दें आप ने भगवंत मान को पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित किया था.


यह भी पढ़ें


Punjab Election Results: राज्यसभा में भी मजबूत होगी आम आदमी पार्टी की स्थिति, जुलाई तक बन सकते हैं सात सांसद