Country’s first helpline for senior citizens: देशभर के बुजुर्गों के लिए खास सुविधा शुरू की गई है. अब अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप सिर्फ एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं. देश में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है. PIB ने इस नंबर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 


PIB ने किया ट्वीट
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि सीनियर सिटीजन्स के लिए पेंशन से जुड़ी समस्या, कानूनी मुद्दों पर जानकारी या फिर किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वह अब एल्डर लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 



वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश की पहली हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर- 14567


क्यों जारी किया गया नंबर
आपको बता दें भारत सरकार ने देश का पहला ऑल इंडिया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया है. इसका नाम 'एल्डर लाइन' रखा गया है. बता दें कि इस हेल्पलाइन के जरिए वरिष्ठ नागरिक अब अपनी पेंशन से संबंधित जानकारी और कानूनी मामलों पर जानकारी ले सकेंगे. इसके साथ ही घर में होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों में भी मदद ले सकेंगे. यह बेसहारा बुजुर्गों के लिए भी एक मदद का साधन बनेगा.


सभी तरह की परेशानी होगी दूर
इस हेल्पलाइन के जरिए सरकार का मकसद है कि वह सभी सीनियर सिटीजन की मदद कर सकें और उनके मन की चिंताएं दूर कर सके. इसके साथ ही उनके जीवन से जुड़ी हर छोटी-मोटी परेशानी का भी हल हो सके. आपको बता दें टाटा ट्रस्ट की ओर से सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी. 


2050 तक 20 फीसदी होगी बुजुर्गों की आबादी
देश में  2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20 फीसदी तक हो जाएगी. इस आयु वर्ग के लोगों में कई तरह की परेशानियां देखी गई है. इसमें शारीरिक परेशानी से लेकर मानसिक, भावनात्मक और कानूनी परेशानियां शामिल है. इस हेल्पलाइन के जरिए कोरोना महामारी के इस दौर में सीनियर सिटीजन बेहतर मदद देने का लक्ष्य रखा गया है.


यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price: खुशखबरी! सोना-चांदी खरीदने से पहले चेक करें रेट्स, गोल्ड 1200 रुपये हुा सस्ता, चांदी 2200 रुपये फिसली


Bank Holidays: सोमवार को निपटाना है बैंकिंग काम तो चेक करें लिस्ट, यूपी-दिल्ली समेत सभी शहरों में बंद हैं बैंक, जानें क्यों?