Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट की वजह से भारतीय बाजार में भी खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला समेत कई तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, कुछ तेलों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


सरसों का तेल हुआ सस्ता
एक्सपर्ट के मुताबिक, मलेशिया एक्सचेंज में 4 मई तक कारोबार नहीं होगा. वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज में 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सूत्रों ने कहा कि बाजार में खाद्य तेलों की मांग कमजोर है, जिससे कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. सरसों की आवक पिछले हफ्ते के लगभग सात लाख बोरी से घट कर सोमवार को 5.5 लाख बोरी रह गई, लेकिन कमजोर मांग की वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली.


PDS के ऑप्शन को भी अपना सकती है सरकार
आपको बता दें पामोलीन और सोयाबीन के मुकाबले सस्ता होने के कारण उसकी कमी को पूरा करने के लिए सरसों तेल का रिफाइंड प्रचुर मात्रा में बनाया जा रहे है. उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था हाफेड को बाजार में सरसों की तत्काल खरीद करते हुए इसका स्टॉक बना लेना चाहिये जो मुश्किल समय में देश के काम आएगा. ऐसा करने से सरकार, जरूरत के वक्त गरीबों की मदद करने और उन्हें सस्ते में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए सरसों तेल को उपलब्ध कराने के विकल्प को भी आजमा सकती है.


आइए चेक करें आज तेल की कीमतों में कितनी गिरावट आई-



  • सरसों तिलहन - 7,790-7,840 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 7,160 - 7,295 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,550 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,735 - 2,925 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,465-2,545 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,505-2,615 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,550 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 17,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,800- 6,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
Gold price: खुशखबरी! अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, गोल्ड 750 रुपये के करीब फिसला, चेक करें लेटेस्ट रेट्स


Bank of India के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घट गईं ब्याज दरें, जानें अब कितना मिलेगा फायदा?