Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन की कीमतों में गिरावट रही है. इसके अलावा त्योहारी मांग की वजह से अन्य तेल की कीमतें स्थिर रही हैं. 


ग्लोबल मार्केट 4.5 फीसदी फिसला
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 4.5 फीसदी की गिरावट थी. फिलहाल शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में अधिक घटबढ़ नहीं है. इसके अलावा मलेशिया से सीधे पामोलीन रिफाइंड तेल आयात करने का यहां भाव 90 रुपये लीटर बैठता है जबकि सीपीओ से स्थानीय स्तर पर पामोलीन करने का भाव लगभग 92 रुपये लीटर बैठता है. सूत्रों ने कहा कि आगे जो पामोलीन के आयात की खेप देश में आएगी उसकी कीमत मौजूदा खेप की कीमत से लगभग 20 रुपये किलो कम बैठेगी. ऐसे में पहले के तेलों के दाम भी टूटेंगे. 


आइए चेक करें बुधवार को तेल के लेटेस्ट भाव-



  • सरसों तिलहन - 7,190-7,240 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,870 - 6,995 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 - 2,860 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,295-2,375 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,325-2,440 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,375-6,450 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,150- 6,225 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर


DA Hike News Update: चुनाव में पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 5 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता!