Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तेल, सोयाबीन डीगम तेल में गिरावट आई जबकि मांग बढ़ने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव में तेजी देखने को मिली है. वहीं, अन्य तेल-तिलहनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 


मूंगफली तेल की कीमतों में आई तेजी
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट का रुख होने से स्थानीय तेल-तिलहन की कीमतें प्रभावित हुई हैं. वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से सूरजमुखी तेल की किल्लत पैदा हुई जिसकी पूर्ति मूंगफली से की जा रही है. अन्य तेलों के मुकाबले मूंगफली तेल जो पहले 25-30 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ करता था, वह बाकी तेलों से फिलहाल सस्ता चल रहा है. मूंगफली तेल की मांग इस समय काफी तेज है. 


किसान बेच रहा सोयाबीन
मलेशिया एक्सचेंज में कमजोरी का रुख होने की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई. वहीं, दूसरी ओर शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के कारण आयातित तेल सोयाबीन डीगम भी गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर प्लांट वालों की मांग निकलने और आपूर्ति कम होने से सोयाबीन तिलहन के भाव में सुधार देखने को मिला है. किसान नीचे भाव में सोयाबीन की बिक्री से बच रहे हैं.


शिकागो एक्सचेंज में रही गिरावट
आपको बता दें खाने वाले तेल की कमी को सरसों के जरिये पूरा किया जा रहा है. मंडियों में जितनी आवक है उतनी ही मांग निकल रही है. सरसों दाने की मांग होने से इसके तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे जबकि कल रात शिकॉगो एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आने से सरसों तेल कीमतों में गिरावट आई. सूत्रों ने कहा कि सरकार को घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा, वही देश को आत्मनिर्भरता की राह पर ले जायेगा.


आइए चेक करें आज के लेटेस्ट रेट्स-


सरसों तिलहन - 7,675-7,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये


मूंगफली - 6,825 - 6,920 रुपये


मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये


मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 - 2,830 रुपये प्रति टिन


सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल


सरसों पक्की घानी- 2,295-2,370 रुपये प्रति टिन


सरसों कच्ची घानी- 2,515-2,320 रुपये प्रति टिन


तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये


सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,200 रुपये


सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,850 रुपये


सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,800 रुपये


सीपीओ एक्स-कांडला- 14,900 रुपये


बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,300 रुपये


पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,750 रुपये


पामोलिन एक्स- कांडला- 15,500 रुपये (बिना जीएसटी के)


सोयाबीन दाना - 7800-7850 रुपये


सोयाबीन लूज 7,500-7,600 रुपये


मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये


यह भी पढ़ें:
Privatization: बड़ी खबर! जल्द ही BPCL, NMDC समेत कई पब्लिक सेक्टर यूनिट हो जाएंगी प्राइवेट, जानें क्या है सरकार का प्लान?


Gold Price खुशखबरी! सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी करीब 1950 रुपये फिसली, जल्दी से चेक करें लेटेस्ट रेट्स