EPF Date of Birth Change: एक मामूली सी गलती और आपकी गाढ़ी कमाई (Earning) फंसी रह सकती है. अक्सर EPF के साथ ऐसा ही होता है. साल 2021 में KYC अपडेट नहीं होने की वजह से 60 लाख से ज्यादा EPF अकाउंट (EPF Accounts) में ब्याज का पैसा (EPF interest) ट्रांसफर करने में दिक्कतें हुईं. ऐसी किसी भी स्थिति में आप EPF का पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि EPFO में दर्ज रिकॉर्ड पूरी तरह सही हो और समय-समय पर इसे अपडेट करते रहें.


EPFO ने अपने एक सर्कुलर में जन्म तिथि (Date of Birth) बदलने की भी सुविधा दे रखी है. अगर EPF रिकॉर्ड्स में आपकी जन्म की तारीख (Date of Birth) गलत है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब इसे घर बैठे अपडेट कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स के साथ यह जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं EPF रिकॉर्ड में बर्थ डेट को कैसे अपडेट किया जा सकता है.


इस तरह से बदलें जन्म तिथि


अगर आपकी जन्म की तारीख (Date of Birth) में अंतर 3 साल से कम है, तो उस स्थिति में आपको EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपना आधार या ई-आधार (e-Aadhaar) जमा करना होगा. वहीं, अगर आपकी जन्म की तारीख में अंतर 3 साल से ज्यादा का है तो उस मामले में आपको EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (UAN) पर आधार या ई-आधार (e-Aadhaar) के साथ कुछ अलग से डॉक्युमेंट्स भी देने पड़ेंगे. इनकी लिस्ट नीचे दी गई है.


लगाने होंगे ये डॉक्युमेंट्स


- कोई स्कूल या शिक्षा संबंधित सर्टिफिकेट देना होगा


- रजिस्ट्रार बर्थ सर्टिफिकेट भी चलेगा.


- पासपोर्ट की कॉपी.


- केंद्र या राज्य सरकार की संस्थाओं के सर्विस रिकॉर्ड्स पर आधारित सर्टिफिकेट लगेगा.


- किसी सरकारी विभाग की तरफ से जारी विश्वसनीय दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC कार्ड दे सकते हैं.


- मेंबर की जांच कर सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट भी काम करेगा.


UAN में सब्मिट ऐसे करें एप्लीकेशन


अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) को सही करने की रिक्वेस्ट ऑनलाइन EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर सब्मिट करनी होगी. इसके लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं, https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ हम आपको बता दें कि प्रोविडेंट फंड या PF सैलरी पाने वाले लोगों को मिलने वाली एक बड़ी सुविधा है. कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 फीसदी हिस्सा हर महीने Provident fund खाते में जमा होता है. इतनी ही रकम कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के खाते में जमा की जाती है.


ये भी पढ़ें-


India Economic Growth: भारत के लिए बुरी खबर, अब Fitch ने घटाया भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान


Rupee at All time Low: डॉलर के आगे रुपया पस्त, रिकॉर्ड निचले स्तर 77.82 रुपये पर पहुंचा एक डॉलर का भाव