JIO Electric Car Infrastructure News Update: भारत के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक ओमेक्स (Omaxe) ने गुरुवार को जियो-बीपी (Jio-bp) के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस पार्टनरशिप का उद्देश्य बैटरी चार्जिंग इकोसिस्टम तैयार करना है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) और दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी (BP) के बीच ज्वाइंट वेंचर (Joint Venture) जियो-बीपी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, जयपुर, सोनीपत और बहादुरगढ़ में चरणबद्ध तरीके से ओमेक्स की विभिन्न प्रॉपर्टीज पर ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा.

दी गई जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को देखते हुए जियो-बीपी देश में डेवलपर्स और रियल एस्टेट कंपनियों के साथ काम कर रही है. जियो-बीपी ओमेक्स की प्रॉपर्टीज पर 2 और 4 पहिया वाहनों के लिए 24 घंटे ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा.

इन वाहन के ग्राहकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

जियो-बीपी ने पिछले साल भारत के दो बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग हब का निर्माण करते हुए उसे लॉन्च भी किया था. जियो-बीपी एक ऐसे चार्जिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा. जियो-बीपी की ईवी सेवाएं जियो-बीपी पल्स (Jio-bp Pulse) ब्रांड के तहत काम करती है. जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ ग्राहक आसानी से आस-पास के चार्जिंग स्टेशन ढूंढ भी सकते हैं और अपने ईवी को चार्ज कर सकते हैं.

इन शहरों में ओमेक्स की मजबूत फुटप्रिंट

पिछले 34 सालें में ओमेक्स ने उत्तर भारत और मध्य भारत के कई शहरों में एक मजबूत फुटप्रिंट स्थापित किया है. इसने इंटीग्रेटेड टाउनशिप से लेकर ऑफिस, मॉल और हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट समेट रियल एस्टेट प्रोजेक्टेस की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की है.

ये भी पढ़ें

FD Rates Increased: इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 15 महीने की एफडी स्कीम पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

WhatsApp UPI Payment: वॉट्सऐप के जरिए भी कर सकते हैं UPI Payment, क्या आपको है सारी जानकारी